Online Drugs Transaction : मौत का सामान बेचने वाला 1 आरोपी और पकड़ाया

1104

Online Drugs Transaction : मौत का सामान बेचने वाला 1 आरोपी और पकड़ाया

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी बिलपांक और उनकी टीम ने जिले के रूनिजा फंटे पर आरोपी जावेद पिता हैदर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी खजुरवाडी वरीयाली बाजार, थाना चौक बाजार सुरत गुजरात को मादक पदार्थ एमडीएमए 11 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ाए आरोपी जावेद द्वारा बताई गई बातों को लेकर पुलिस ने पड़ताल कि तो आरोपी जावेद पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जफर निवासी जावरा को एमडी ड्रग्स सप्लाय करने की बात सामने आई। पुलिस ने जावेद के ऑनलाईन ट्रांजेक्शन को एनालिसिस किया तो शाहरुख पिता इशाक खान का नाम भी सामने आया। पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह शाहरुख को भी एमडी ड्रग्स बेचता था। पुलिस ने आरोपी शाहरुख को रूनिजा फंटे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह जावेद एवम जफर से एमडी खरीदता था। वर्ष 2023 में आरोपी शाहरुख ने जावेद से 14 बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर करीबन 2 लाख रूपए का एमडी खरीदा है।आरोपी शाहरुख रतलाम-उज्जैन बार्डर पर ग्राम रूनिजा थाना रूनिजा जिला उज्जैन का रहने वाला है। जो जावेद और जफर से अवैध रूप से मादक पदार्थ खरीदकर रतलाम तथा उज्जैन में नशा करने वालों को बेचता था। आरोपी शाहरुख को छतरपुर जिले के भगवा थाने के अपराध में 90 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। 2015 से 2022 तक जेल काटने के बाद पुनः सक्रिय हो गया था। 2023 में इंदौर जिले के भंवरकुआ थाने के अपराध में डेढ़ माह सजा काटने के बाद पुनः रतलाम और उज्जैन में सक्रिय होकर अवैध मादक पदार्थ, अफीम, गांजा, एमडी, स्मैक बेचता था।

पकड़ाए आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड

1. थाना भगवा जिला छतरपुर अपराध क्रमांक 125/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

2. थाना भंवरकुआं जिला इंदौर अपराध क्रमांक 340/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट

इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी बिलपांक ओपी.सिंह चोगडे, उपनिरीक्षक अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, विजय सिंह बामनिया, प्रधान आरक्षक राहुल जाट थाना नामली, हिमांशु यादव थाना बरखेड़ा, राजेन्द्र राव जगताप, मनमोहन शर्मा सायबर सेल, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल, हेमन्त यादव, दुर्गा लाल गुजराती, विनोद सोलंकी, अर्जुन गणावा, बुआर सिंह सहित जसवन्त राठौर का सराहनीय योगदान रहा।