
केवल 13 शहरों में आनलाइन परीक्षा केंद्र, लाखों अभ्यर्थी बनते हैं दूरी के शिकार, महिला परीक्षार्थियों को सबसे अधिक दिक्कतें
भोपाल: राज्य में सरकारी नौकरियों की तैयारियों में जुटे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन परीक्षा केंद्रों की सीमित संख्या अब एक बड़ी परेशानी बन गई है। कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में केवल 13 शहरों में ही आनलाइन परीक्षा की सुविधा उपलब्ध है। इस वजह से अभ्यर्थियों को अपने गृह जिलों से सैकड़ों किलोमीटर दूर केंद्रों पर परीक्षा देने जाना पड़ता है।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 में करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन उनमें से लगभग 4 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इसका मुख्य कारण परीक्षा केंद्रों का अपने जिलों से बहुत दूर होना बताया जा रहा है। खासतौर पर महिला अभ्यर्थियों को लंबी दूरी तय करने में भारी दिक्कतें आई थी।
इसी तरह इस बार भी पुलिस आरक्षक परीक्षा इन दिनों चल रही है। तीस अक्टूबर से 15 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित हो रही है। इसमें भी लगभग नौ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस बार की भी परीक्षा में ऐसा ही होने की आशंका बनी हुई कि लाखों अभ्यर्थी दूरी के कारण परीक्षा नहीं दे सकेंगे।
*बड़ी संख्या में आवेदन से नजदीकी केंद्र देना संभव नहीं*
राज्य के 13 शहरों में ही आनलाइन परीक्षा केंद्र हैं। बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण सभी को नजदीकी केंद्र देना संभव नहीं है। दरअसल परीक्षा केंद्रों का आवंटन पूरी तरह सॉफ्टवेयर आधारित प्रक्रिया के तहत किया जाता है ताकि किसी तरह की हेराफेरी की गुंजाइश न रहे। इस साल भी लगभग 9 लाख उम्मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन किया। इतने बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों को समायोजित करने के लिए कुछ को दूसरे जिलों के केंद्रों पर भेजना पड़ा। फिलहाल राज्य में सीमित आनलाइन परीक्षा केंद्रों के कारण अभ्यर्थियों को लंबी यात्राएं करनी पड़ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा प्रणाली का दायरा बढ़ाकर इसे हर संभाग या जिले तक विस्तारित करने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी अभ्यर्थी दूरी के कारण अवसर से वंचित न रहे। हालांकि अब यह माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड बनने के बाद पुलिस मुख्यालय इस पर गौर करते हुए परीक्षा के लिए अन्य शहरों को भी जोड़ने का प्रयास कर सकता है।





