Online Fraud: बैंक अधिकारी को ही लगा डाली 1 लाख online चपत
*रमेश सोनी की रिपोर्ट*
Ratlam MP: रतलाम की एक बैंक में पदस्थ महिला अधिकारी सायबर ठगों के जाल में फंसकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हो गई। आरोपित मोबाइल धारक ठग ने धोखे से उनके खाते से एक लाख से अधिक की राशि अपने खाते में हस्तांतरित करवा ली।
ठगी की शिकार हुई महिला की शिकायत पर रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
*क्या है मामला*
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के शक्तिनगर क्षेत्र निवासी फरियादी महिला जो कि बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ है।फरियादी महिला द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार कुछ दिन पहले उनके पति ने एक वेबसाइट पर बेंगलुरु में उनके एक मकान को किराए पर देने के लिए विज्ञापन शेयर किया था।
इसके बाद अवधेश कुमार नाम के व्यक्ति का 17 अक्टूबर को उनके पति के मोबाइल पर मकान किराए से लेने के लिए फोन आया। फरियादी के अनुसार उनके पति ने व्यस्तता के कारण उक्त मोबाइल धारक को अपनी पत्नी (फरियादी महिला) का नंबर देते हुए मकान किराए से लेने के लिए चर्चा करने की बात कही।
इसके बाद आरोपित अवधेश नामक व्यक्ति महिला से उनके मोबाइल पर काल कर लगातार मकान किराए से लेने के लिए चर्चा करता रहा। 19 अक्टूबर को आरोपित व्यक्ति ने फरियादी महिला के मोबाइल पर फोन कर कहा कि मकान किराए से लेने के लिए रुपए के लेनदेन हेतु मास्टर कार्ड बैंक खाता जोड़ना होगा और इसके लिए उसने महिला से कुछ रुपए उनके खाते में डालने के लिए कहा।
*आरोपी ठग ने एक रुपए का कहकर लिया विश्वास में*
मिली शिकायत के अनुसार आरोपित व्यक्ति ने फरियादी महिला से कहा कि आप ज्यादा रुपए नहीं सिर्फ एक रुपया ही उसके खाते में डालना जो वापस उनके खाते में आ जाएगा।आरोपित व्यक्ति की बात में आकर शुरुआत में फरियादी महिला ने एक रुपए IMPS से आरोपित के खाते में ट्रांसफर किए जो पुनः फरियादी महिला के खाते में आ गए।
फरियादी के अनुसार इसके कुछ देर बाद आरोपित अवधेश कुमार नामक व्यक्ति का फिर उनके मोबाइल पर काल आया और उसने कहा कि आप एक लाख रुपए मेरे खाते में डालों और यह रुपए भी वापस आपके खाते में आ जाएंगें।
उसकी बातों में आकर फरियादी महिला ने अपने बैंक खाते से एक लाख चार हजार नौ सौ पिनचानवे रुपए
(1 लाख 4 हजार 995 रुपए) आरोपित के खाते में ट्रांसफर कर दिए। यह रुपए आरोपित अवधेश कुमार के खाते में जाने के बाद अवधेश ने एक लाख रुपए वापस महिला के खाते में ट्रांसफर नहीं किए।शिकायत के अनुसार फरियादी महिला बैंक अधिकारी ने 22 अक्टूबर तक आरोपित को फोन लगाकर रुपए वापस भेजने के लिए कहा।
Also Read: Chili Market में लगा सियासी तड़का: मतदान के सात दिन पहले MLA Birla का कांग्रेस को बड़ा झटका
लेकिन उसने रुपए वापस फरियादी खाते में नहीं भेजे। आखिरकार परेशान होकर फरियादी महिला बैंक अधिकारी ने शहय के औद्योगिक क्षेत्र थाने पर जाकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में ठगी करने वाले आरोपित के विरुद्ध धारा 420 के तहत् प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।