Online Fraud : 9 हजार का मोबाइल ऑनलाइन खरीदा, 99 हजार रुपए गंवाए!

1031

Indore : तिलक नगर में एक युवक को ऑनलाइन मोबाइल खरीदना महंगा पड़ गया। युवक वेब साइट पर क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीद रहा था। लेकिन, मोबाइल खरीदने से पहले युवक के बैंक खाते से रुपए निकल गए। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार अतुल कुमार पिता शंकर लाल शर्मा (40 साल) निवासी स्कीम नंबर 94 ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अतुल ने बताया कि उसमें फ्लिपकार्ट से 9364 रुपए में मोबाइल खरीदा था। जिसके बाद फरियादी ने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया। इसके बाद दो मोबाइल धारकों ने उसके खाते से 99 हजार ऑनलाइन निकाल लिए। तिलक नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

साइबर क्राइम की दुनिया में एक नया तरीका ट्रेंड में है। अधिकतर ठग लालच देकर फ्रॉड करते है उसमे से आजकल मैसेज, कॉल और मेल के जरिए तमाम तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। आईफोन समेत तमाम ब्रांडेड फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज मामूली दामों पर ऑफर किए जा रहे हैं। फर्जी बैंकर बनकर कैशबैक और क्रेडिट कार्ड ऑफर करना भी फ्रॉड की दुनिया में काफी चलन में है। इसी तरह के लालच देकर कस्टमर से उसकी प्राइवेट डिटेल ली जा रही है और बाद में उनके अकाउंट को खाली कर दिया जा रहा है।

इसमें आपके क्लोज फ्रेंड के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर नई रिक्वेस्ट भेजी जाती है। फिर मैसेज भेजकर इमरजेंसी के नाम पर पैसा मांगा जाता है।