Online Fraud : इंदौर में क्राइम ब्रांच ने इस साल ऑनलाइन फ्रॉड के सवा 9 करोड़ रिफंड कराए!

हर साल बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के केस, इसके लिए 'फ्राड इन्वेस्टिगेशन सेल' बना!

164

Online Fraud : इंदौर में क्राइम ब्रांच ने इस साल ऑनलाइन फ्रॉड के सवा 9 करोड़ रिफंड कराए!

 

Indore : शहर में जागरूकता के अभाव और लालच में आकर लोग आनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। ठग लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बनाकर राशि ऐंठ रहे हैं। ठगी के आंकड़े हर साल बढ़ते जा रहे हैं। इस साल के 10 माह में क्राइम ब्रांच ने पीड़ितों की शिकायतों का निवारण करते हुए सवा नौ करोड़ रुपए रिफंड कराए हैं।

राशि वापस कराने के दौरान भी पुलिस लोगों को सजग रहने की सीख दे रही है, ताकि वे धोखाधड़ी होने से बच सके। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि सायबर पाठशाला अभियान के तहत भी इस तरह के अपराध से बचने के तरीके बताए जाते हैं। पुलिस द्वारा संचालित पोर्टलों के माध्यमों से आनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर फ्राड इन्वेस्टिगेशन सेल ने कार्रवाई की।

आनलाइन शिकायतों में वर्ष 2021 में एक करोड़ 37 लाख, वर्ष 2022 में 3 करोड़ 92 लाख रुपए और वर्ष 2023 में 4 करोड़ 32 लाख रुपए आवेदकों के खाते में सकुशल वापस कराए गए थे। क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार, डिजीटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता, यह केवल ठग द्वारा डराने की मंशा रहती है। पुलिस ने जनता से अपील है कि किसी प्रकार के लालच में न आएं। ठग परेशान करे तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

निवेश के नाम पर ठगी

हातोद पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले अज्ञात बदमाश पर केस दर्ज किया है। फरियादी अमित पिता रमेश चौहान निवासी ग्राम बघाना तहसील हातोद ने बताया कि वह किसान है। पिछले दिनों उसके पास अनजान नंबर से युवक का कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने खुद को कंपनी का मैनेजर बताते हुए शेयर बाजार में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। ठग के झांसे में आकर मैंने 28 लाख 20 हजार 800 रुपए गंवा दिए। फरियादी से ठग ने यह राशि अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराई थी।