Online Fraud : दो लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड पुलिस ने दोनों के पैसे वापस लिए  

एक से 5 लाख, दूसरे से पौने चार लाख की ठगी की गई  

416

Online Fraud : दो लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड पुलिस ने दोनों के पैसे वापस लिए  

Indore : एक निजी कंपनी के सहायक प्रबंधक के साथ 5 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। जबकि, बीएसएफ फोर्स के जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सिपाही के साथ यूअर मनी मेकर्स कंपनी ने शेयर बाजार में पैसे डबल करने के नाम पर 3 लाख 87 हजार रुपए की ठगी की। दोनों मामलों में क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने पैसे वापस करवाए।

स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 सितंबर शिकायतकर्ता पीथमपुर स्थित निजी कंपनी के सहायक प्रबंधक जो इंदौर निवासी है द्वारा शिकायत की गई कि उनके मोबाइल नंबर पर बैंक खाते की KYC अपडेट करने के लिए टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुए। मैसेज को सही समझ कर सहायक प्रबंधक द्वारा मैसेज की लिंक पर क्लिक किया गया।

इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक से मिलता जुलता एक फर्जी पेज खुला जिसमें इंटरनेट बैंकिंग की लाग-इन आईडी व पासवर्ड दर्ज करना था। उन्होंने अपना बैंक खाता नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद फ्राडस्टर व्दारा खाते का एक्सेस प्राप्त कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही उन्हें भारतीय स्टेट बैंक खाते से 5 लाख रुपये खाते से डेबिट हो जाने संबंधी मैसेज आए।

उक्त अवैध ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलते ही सहायक प्रबंधक ने स्टेट सायबर सेल जोन कार्यालय इंदौर में उपस्थित होकर अपने साथ हुए फाइनेंशियल फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से देखते त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल पर प्राप्त मैसेज का अध्ययन कर अवैध ट्रांजेक्शन की जानकारी संकलित की गई। संकलित जानकारी के आधार पर फ्राडस्टर द्वारा फ्रॉड की राशि से ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड की खरीदारी विक्रेता कंपनी डिजिटल गोल्ड इंडिया प्रालि से करना पाया गया।

जानकारी के आधार पर संबंधित बैंक को त्वरित पत्राचार व दूरभाष से संपर्क कर अवैध ट्रांजेक्शन को रोकने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की गई, जिसके फलस्वरूप शिकायतकर्ता सहायक प्रबंधक को फ्रॉड की राशि वापस कराने में सफलता मिली।

बीएसएफ के सिपाही से ठगी  

दूसरे मामले में बीएसएफ में जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सिपाही के साथ यूअर मनी मेकर्स कंपनी के नाम से शेयर बाजार में पैसे डबल करने के नाम पर 3 लाख 87 हजार रुपए की ठगी की गई। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि आवेदक गुलाब जलाना (महाराष्ट्र) जो अभी बीएसएफ जम्मू कश्मीर में पदस्थ है, ने शिकायत की थी कि उन्हें यूअर मनी मेकर्स शेयर एडवाइजरी कंपनी इंदौर के नाम से कॉल झूठ बोलते हुए अधिक मुनाफा देने के नाम पर ठगी की गई। सिपाही ने बताया कि विकास कुमार रजक निवासी भोपाल और कविता मालवीय द्वारा शेयर बाजार में पैसे निवेश व पैसे डबल कराने का झूठ बोलते हुए उसके डीमेट अकाउंट ऑपरेट कर 3 लाख 87 रुपए प्राप्त करके, पैसे नहीं लौटते हुए उससे संपर्क तोड़ दिया था। इस पर क्राइम ब्रांच ने उक्त रुपए वापस दिलवाए हैं।