Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

6 लैपटॉप, 29 मोबाइल फोन और 13 बैंक खातों की पासबुक जब्त की गई!

96

Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

Indore : क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग और डेटिंग एप्स के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें सात मंदसौर जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी बिहार का निवासी बताया जा रहा।

सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र के मानवता नगर का है, जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

IMG 20241214 WA0073

जानकारी मिलने के बाद बताए गए स्थान पर दबिश देने के लिए टीम का गठन किया गया और तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की गई। इस दौरान 8 को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 6 लैपटॉप, 29 मोबाइल फोन और 13 बैंक खातों की पासबुक जब्त की गई।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘रॉक हार्ड’ नाम की वेबसाइट के जरिए लोगों को फंसाया जाता था। यह गिरोह टेलीग्राम ग्रुप के जरिए लोगों को जोड़ता था और आईडी और पासवर्ड देकर गेमिंग पोर्टल पर पैसा निवेश करवाता। प्रत्येक बैंक खाते में 1 लाख रुपए जमा होने के बाद रकम को आगे ट्रांसफर कर दिया जाता था। गिरोह के पास से ‘दुबई मनी एक्सचेंज’ से जुड़े कुछ नंबर भी मिले।

राजेश दंडोतिया ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन गेमिंग एप्स और धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर निवेश करने से बचें। यदि ऐसी कोई घटना उनके साथ या उनके आसपास होती है, तो वे तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल में मौजूद डेटा की जांच-पड़ताल कर रही है। अधिकारियों को उम्मीद है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।