Online National Quiz Competition On Ram Mandir: 30 मार्च तक चलेगी प्रतियोगिता,17 अप्रैल रामनवमी पर होंगे परिणाम घोषित

374

Online National Quiz Competition On Ram Mandi :30 मार्च तक चलेगी प्रतियोगिता,17 अप्रैल रामनवमी पर होंगे परिणाम घोषित

 

नई दिल्ली । देश की नई पीढी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर के इतिहास व कालक्रम से अवगत कराने के लिये उडान द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमें ने श्रीराम मंदिर पर एक राष्ट्रीय आनलाइन प्रतियोगिता की शुरुआत की है, जो 30 मार्च तक चलेगी। प्रतियोगिता में 15 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते है।

उडान द सेंटर आफ थियेटर आर्ट एंड चाइल्ड डवलपमेंट के अध्यक्ष संजय टुटेजा और उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के अनुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने के बाद देश भर के लोगों में उत्साह है, अयोध्या में 500 वर्ष के कालक्रम को आम जनता, खासकर छोटे बच्चों को अवगत कराने के लिये ही श्रीराम मंदिर आनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अध्य्क्ष संजय टुटेजा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन शुरु की गई है और 30 मार्च तक यह प्रतियोगिता जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के परिणाम 17 अप्रैल रामनवमी के दिन घोषित किये जायेंगे। टुटेजा ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता शुरु होने के बाद से ही इसमें भागीदारी को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह है, देश भर के सभी राज्यों से बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैा उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों को जहां आनलाइन सर्टीफिकेट प्रदान किया जा रहा है वहीं विजेताओं को सर्टीफिकेट के साथ साथ नकद पुरुस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।