अग्निवीर भर्ती के लिये 3 सितम्बर तक ऑनलाइन पंजीयन होंगे

भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक भोपाल के लाल परेड मैदान में होगी

665

भोपाल: अग्निपथ भर्ती योजना 2022 में मध्यप्रदेश के 9 जिलों के लिये सेना में विभिन्न पदों पर अग्निवीरों की भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि 3 सितम्बर तक जारी रहेगी। पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर, 2022 तक भोपाल के लाल परेड मैदान में होगी। कॉमन एंट्रेंस एक्जाम 15 जनवरी को होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये भोपाल के सेना भर्ती कार्यालय में जाकर या दूरभाष क्रमांक 0755-2540954 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर भी जानकारी उपलब्ध है।

डायरेक्टर रिक्रूटमेंट आर्मी ऑफिस भोपाल के कर्नल रैंजी जार्ज ने बताया कि भोपाल, बैतूल, छिन्दवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर-कीपर तथा अग्निवीर ट्रेड्समेन की सेना भर्ती रैली अक्टूबर-नवम्बर माह में की जायेगी। कर्नल जार्ज ने बताया है कि अग्निपथ भर्ती योजना में पंजीयन ऑनलाइन ही होगा। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 5 अगस्त से 3 सितम्बर, 2022 तक पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों को 7 से 11 सितम्बर तक ई-मेल द्वारा प्रवेश-पत्र भेजे जायेंगे।

डायरेक्टर रिक्रूटमेंट आर्मी ऑफिस भोपाल के कर्नल रैंजी जार्ज ने बताया कि अभ्यर्थियों को रैली में जाते समय अपने साथ अपना प्रवेश पत्र, पासपोर्ट आकार के 20 रंगीन फोटो जिसमें सफेद बैकग्राउण्ड हो, इन्टरमिडिएट, मैट्रिक या स्नातक की मूल अंकसूची तथा उसकी फोटोकॉपी, तकनीकी श्रेणी के लिये आईटीआई का प्रमाण-पत्र, उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित 10 रूपये का शपथपत्र जो नोटरी द्वारा प्रमाणित हो, तहसीलदार द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण-पत्र, कलेक्टर अथवा एसडीएम अथवा तहसीलदार द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र, सरपंच अथवा महापौर द्वारा जारी अविवाहित होने संबंधी प्रमाण-पत्र, मूल आधार कार्ड व उसकी एक छायाप्रति, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर की सिमयुक्त मोबाइल फोन, पेनकार्ड, एनसीसी या खेल संबंधी प्रमाण-पत्र, कोविड वैक्सीनेशन संबंधी प्रमाण-पत्र, ड्राईविंग लायसेंस साथ ले जाना होगा।

सामान्य कर्तव्य वाले अग्निवीर को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होना चाहिए। अग्निवीर तकनीकी पद के लिये भौतिक, रसायन, गणित व अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12 वीं कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसमें प्रत्येक विषय में कम से कम 40 अंक होना आवश्यक है। अग्निवीर लिपिक अथवा स्टोर कीपर पद के लिये कक्षा 12 वीं कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसमें प्रत्येक विषय में कम से कम 50 अंक होना आवश्यक है। कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी और गणित अथवा एकाउण्ट अथवा बुक कीपिंग विषय अनिवार्य है। अग्निवीर ट्रेड्समेन पद के लिये कक्षा 10 वीं अथवा 8 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अग्निवीर पद के लिये वर्ष 2022-23 में सभी पदों के लिये आयु सीमा 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष निर्धारित की गई है।