Online Sex Racket : वेबसाइट पर एस्कॉर्ट सर्विस का गोरखधंधा पकड़ाया

1455

Indore : जिस्मफरोशी के हाईटेक धंधे का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों से बचने के लिए एस्कार्ट सर्विस (Escort Service) के लिए ऑनलाइन तरीके अपनाकर यह सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। लसूड़िया पुलिस ने एक अड्डे पर दबिश देकर 2 लड़कियों समेत 7 लोगों को पकड़ा।
इस सेक्स रैकेट को हाईटेक तरीके से अंजाम देने वाले गिरोह की मुख्य सरगना एक युवती है। या युवती बेहद शातिर है और लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने पहले भी युवती के अड्डे पर नकेल कसने की कोशिश की थी, लेकिन सरगना की चालाकी के चलते पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा था। अब पुलिस ने दबिश देकर हाईटेक अड्डे पर मौजूद 2 लड़कियों, 5 युवकों सहित 7 लोगो को गिरफ्तार किया है।
एस्कार्ट्स सर्विस के नाम से युवती ने वेबसाइट तैयार करवाई और ऑनलाइन रहकर वह ग्राहकों से संपर्क कर बताए स्थान पर लड़कियों को भेजती थी। पुलिस गिरफ्त में आई युवतियों में से एक युवती राजस्थान की रहने वाली है, दूसरी युवती मध्य प्रदेश की।
एसपी (पूर्व) आशुतोष बागरी ने बताया कि लसूड़िया पुलिस ने क्षेत्र में एक जिस्मफरोशी के अड्डे पर दबिश देकर 7 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। बीते एक सप्ताह में पूर्वी क्षेत्र की पुलिस ने देह व्यापार के दो अड्डे पर दबिश दी है। आज की कार्रवाई के पहले विजय नगर पुलिस ने होटल पर छापा मारकर 11 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया था।
यहाँ आठ माह से यह अनैतिक कार्य हो रहा था। लेकिन, मकान मालिक को भनक तक नहीं लगी। लसूड़िया थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को सूचना मिली थी कि विजयनगर के समीप स्कीम नंबर 114 के फ्लैट पर देह व्यापार चल रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने दबिश देकर वहां से सभी को पकड़ा है। फ्लैट आठ माह पहले नीरज ने किराए पर लिया था। पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लड़कियों के आने की बात जब मकान मालिक पूछता था, तो बहन या रिश्तेदार होने की बात कह देता था। लड़कियों को एक-दो दिन फ्लैट में रुकवाया जाता था। उसका टारगेट बाहरी जिलों के लड़के और लड़कियां ही रहती थी। बाहरी लड़के-लड़कियों को फ्लैट तक खुद जाकर लाता था, ताकि उन्हें क्षेत्र की जानकारी नहीं मिल सके।