Open Jail Colony: CM डॉ यादव द्वारा खुली जेल कॉलोनी का लोकार्पण, सवा 3 करोड़ रु.लागत की 20 बंदी क्षमता की होगी खुली जेल

309

Open Jail Colony: CM डॉ यादव द्वारा खुली जेल कॉलोनी का लोकार्पण, सवा 3 करोड़ रु.लागत की 20 बंदी क्षमता की होगी खुली जेल

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जेल विभाग की एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को खुली जेल कॉलोनी भैरवगढ़ का लोकार्पण किया। साथ ही जेल विभाग की एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा बंदियों के पुनर्वास की दिशा में की गई इस पहल के तहत 20 बंदी क्षमता की खुली जेल का निर्माण किया गया है, जिसमें बंदी अपने परिवार सहित निवास कर सकेंगे। इस खुली जेल की निर्माण लागत 3 करोड़ 25 लाख 48 हजार रुपए है।

WhatsApp Image 2024 06 15 at 19.11.16 1

खुली जेल में 20 दण्डित बंदी अपने परिवार के साथ रहकर अपने कौशल अनुरूप रोजगार प्राप्त कर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर सामाजिक जीवन यापन कर सकेंगे। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा, प्रदेश के जेल डीजी श्री गोविंद प्रताप सिंह संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, डीआईजी जेल श्री एमआर पटेल आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित उज्जैन भैरवगढ़ खुली जेल प्रदेश की आठवी खुली जेल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा प्रदेश की जेलों में कैदियों को संपूर्ण मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन कृत संकल्पित है। भैरवगढ़ की इस खुली जेल कॉलोनी का नियोजित ढंग से निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा इस दौरान नवनिर्मित खुली जेल कॉलोनी का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव को जेल सुरक्षा बल द्वारा सलामी दी गई।