Open Loot : बैंक से निकले व्यापारी से लुटेरों ने 35 लाख लुटे!

इमरती देवी ने लुटेरों की गिरफ़्तारी की चेतावनी दी, वरना धरना! 

537

Open Loot : बैंक से निकले व्यापारी से लुटेरों ने 35 लाख लुटे!

Dabra (Gwalior) : मंगलवार दोपहर एक अनाज व्यापारी से 35 लाख रुपए की लूट लिए गए। लुटेरे बाइक से आए और फायरिंग करके बैग छीन ले गए। घटना के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं धरने पर बैठूंगी।  अनाज व्यापारी बैंक से पैसे निकालकर दुकान जा रहे थे। रास्ते में तीन लुटेरे आए और व्यापारी के हाथ से बैग छीनकर भाग गए। लुटेरों ने इस दौरान फायरिंग भी की। पूरी घटना बाजार में लगे CCTV में कैद हो गई। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।   व्यापारी सेवकराम ने बताया कि मैंने HDFC बैंक से 35 लाख रुपए निकाले थे। इसके बाद मैं बैंक से कमल टॉकीज रोड स्थित अपनी दुकान जा रहा था। मैं ठाकुर बाबा रोड पर विनोद जैन के मकान के सामने पहुंचा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। मेरी बाइक मेरा साथी चला रहा था। हम दोनों सड़क पर गिर गए। लुटेरों ने मेरे हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया तो मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। लुटेरों के साथ मेरी छीनाझपटी भी हुई। इसी दौरान लुटेरों ने कट्टे से फायर कर दिए। गोली जमीन में लगी तो मैं डर गया। लुटेरे मेरे हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए।

वारदात सीसीटीवी में कैद

दिनदहाड़े हुई लूट की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी SDOP विवेक शर्मा और थाना प्रभारी विनायक शुक्ला मौके पर पहुंच गए थे। आसपास नाकाबंदी भी की गई है, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाशने में जुटी है।