चुनाव के दौरान नियमों का खुला उल्लंघन, जिम्मेदार अधिकारी पर आप नेता ने लगाये गंभीर आरोप

697

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले की नगर परिषद बिजावर के निर्वाचन के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित जोन का मामला सामने आया है जहां आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्त्ता और समाकसेवी अमित भटनागर न इसका खुलकर विरोध किया।

जानकारी वे मुताबिक बिजावर नगर परिषद के चुनाव के समय निर्वाचन के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब चुनाव निर्वाचन अधिकारी SDM द्वारा सत्ता दल के पार्षदों को 12:30 के बाद भी उपस्थित होने की अनुमति दी गई। जब कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा चस्पा किए नोटिस में स्पष्ट तौर से समय का उल्लेख 12 से 12.15 बजे दोपहर तक था।

जिसका कि आप नेता अमित भटनागर खुलकर विरोध करते हुए इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कर तीव्र आंदोलन की घोषणा की है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अमित भटनागर-