नीदरलैंड को हरा खोला खाता,पाकिस्तान को मिली पहली जीत

495

पर्थ: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद नीदरलैंड के खिलाफ अपना खाता खोला है। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में तो अपनी पहली जीत दर्ज की। साथ ही ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भी पाकिस्तानी टीम की यह पहली जीत है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ग्रुप 2 में पहली जीत दर्ज करते हुए दो अंक हासिल कर लिए हैं।

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 20 ओवर में डच टीम ने बेहद खराब बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवाकर 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाई। पाकिस्तान को नीदरलैंड ने दिया 92 रनों का लक्ष्य। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शाहीन, हारिस रऊफ और नसीम शाह को 1-1 सफलता मिली।

फिर फेल हुए बाबर
पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता इन दिनों कप्तान बाबर आजम की फॉर्म बनती जा रही है। नीदरलैंड के खिलाफ भी बाबर कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, आज उनके भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह रनआउट हो गए। इसके बाद फखर जमान ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर स्कोर 50 पार पहुंचाया। रिजवान एक छोर पर डटे रहे। फखर 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली और अपने अर्धशतक से चूक गए। पाकिस्तान ने 13.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर यह मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर:
नीदरलैंड: 20 ओवर में 2 विकेट पर 91 (कॉलिन एकरमैन 27; शादाब खान 3/22)।
पाकिस्तान: 13.5 ओवर में 4 विकेट पर 95 (मोहम्मद रिजवान 49; ब्रैंडन ग्लोवर 2/22)।