LLB की परीक्षा में खुलेआम गाईड से नकल, वीडियो आया सामने

661

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले में एलएलबी की परीक्षाओं में धड़ल्ले से नकल चलने का खुलासा हुआ है। परीक्षा गाइड से सीधे उत्तर लिखते हुए परीक्षार्थी कैमरे में कैद हो गए हैं। यह नकल जीवाजी यूनिवर्सिटी के द्वारा बनाए गए विवेकानंद परीक्षा केंद्र पर चल रही थी, जिसमें चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज का सेंटर बनाया गया है। इससे पहले भी लहार में कॉलेज परीक्षाओं में गाइडों से नकल करते हुए वीडियो सामने आ चुका है। लेकिन इसके बाद भी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

परीक्षा की टेबल पर प्रश्न पत्र और उत्तर कॉपी मौजूद है। लेकिन साथ ही में मोबाइल भी टेबल पर रखा है और उत्तर के लिए परीक्षा गाइड के पन्ने भी पलटे जा रहे हैं। यह नजारा देखकर शायद ही आपको यकीन हो कि यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में इस प्रकार से भी नकल चल सकती है। लेकिन भिंड में सब कुछ संभव है। यहां एलएलबी की परीक्षाओं में धड़ल्ले से कुछ इसी प्रकार से नकल करते हुए परीक्षार्थी कैमरे में कैद हो गए। जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबंधित चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज की एलएलबी की परीक्षाओं के लिए ग्वालियर रोड पर स्थित विवेकानंद कॉलेज को सेंटर बनाया गया है जिसमें परीक्षाएं चल रही है लेकिन यहां का नजारा देखकर आप यही कहेंगे क्या ऐसी भी परीक्षाएं होती हैं। यहां परीक्षाओं के दौरान धड़ल्ले से नकल चलते हुए देखी जा रही है। नकल भी कोई छोटी-मोटी चिट की सहायता से नहीं बल्कि पूरी की पूरी गाइड रखकर उसमें से उत्तर कॉपियों में लिखे जा रहे हैं, वह भी एलएलबी की परीक्षाओं में।
इससे पहले भी लहार क्षेत्र के कॉलेज में जीवाजी यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में भी नकल चलते हुए वीडियो सामने आया था। जिसमें इसी प्रकार से छात्र-छात्राएं सीधे गाइड रखकर नकल कर रहे थे। जिस पर नोटिस के जरिये जवाब तलब तो हुआ लेकिन एक्शन क्या हुआ यह किसी को नहीं पता। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस प्रकार से खुलेआम नकल चलने का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन अथवा यूनिवर्सिटी प्रबंधन कॉलेजों पर किस प्रकार की कार्यवाही करता है।