Forgery : क्रिप्टो करेंसी का खाता खुलवाता, फिर कमीशन लेकर बंद कर देता

पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा सिम बरामद की

1281

Forgery : क्रिप्टो करेंसी का खाता खुलवाता, फिर कमीशन लेकर बंद कर देता

Indore : एमआईजी पुलिस ने लोगों के दस्तावेज के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी लोगों से श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर आईडी कार्ड ले लेता था। इसके बाद वह दूसरी सिम निकालकर क्रिप्टो करेंसी के लिए जैमिनी एप्लिकेशन डाउनलोड़ कर उससे खाता खुलवाकर कमीशन खाते में डालकर उसे बंद कर लेता था। इससे उसे रुपए मिलते थे।

वह कई युवकों से भी कार्ड बुलाकर उनसे खाते खुलवा लेता था। पुलिस ने आरोपी के पास से ऐसी करीब 50 से अधिक सिम बरामद की है। पुलिस के मुताबिक रवि गोठवाल की शिकायत पर राहुल सेंगर निवासी एमआईजी को पकड़ा है। राहुल श्रमिक कार्ड बनाने का काम करता है। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी में सिम डिस्ट्रीब्यूटर का काम भी करता है।
रवि ने अपनी शिकायत में बताया कि राहुल ने उसे किसी का भी आधार कार्ड लाने की बात की थी। जिसके एवज में उसने करीब सौ रुपए कमीशन देने का कहा था। इस मामले में उसे शंका हुई तो उसने पुलिस को जानकारी दी। जिसमें आरोपी को करीब 50 से अधिक सिम कार्ड के साथ पकड़ा गया।

पकड़ाए आरोपी राहुल सेंगर ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कमीशन के लालच में लोगों से आधार कार्ड लेने के बहाने उनके फिंगर प्रिंट ले लेता था और उससे नई सिम निकाल लेता था। वह कई सिम बेच देता था। वहीं कुछ सिम से वह क्रिप्टो करेंसी की जेमीनी एप से मिलने वाले कमीशन को अपने खाते में ट्रांसफर करने के बाद सिम बंद कर देता था। टीआई वर्मा के मुताबिक अभी आरोपी से और पूछताछ की जा रही है। उसने इस तरह से सैकड़ों सिम निकालना कबूली है।