Operation Big Bazaar : ‘समाजवादी इत्र’ ने उगला 275 किलो सोना-चांदी का खजाना 

छापे में करीब 110 करोड़ नकद मिला, अभी भी कार्रवाई जारी  

833
Income Tax Raid

Kanpur : इन दिनों इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे (Income Tax Raid) की खबरें सुर्खियों में है। अभी तक 257 करोड़ की संपत्ति मिलने के बाद उन्हें टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। कानपुर में GST के संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीयूष जैन को गिरफ्तार कर आगे कार्यवाही के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाया जा सकता है। इस छापे को ऑपरेशन बिग बाजार (Operation Big Bazaar) नाम दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि पीयूष जैन के कई ठिकानों पर गुरुवार से चल रही रेड के दौरान सोने और चांदी समेत 257 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। उन्होंने बताया कि जब्त रकम एक माल ट्रांसपोर्टर द्वारा नकली चालान और बिना ई-वे बिल के माल भेजने से जुड़ी है। पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर GST इंटेलिजेंस, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBCI) और आयकर विभाग के संयुक्त छापे में करीब 110 करोड़ नकद और 250 किलो चांदी तथा 25 किलो सोना मिला है।

छापे में सबसे बड़ी रकम पीयूष जैन के बेडरूम में दीवार के अंदर से मिली। इसके अलावा सीढ़ियों के अंदर बने होल से भी कुछ रुपए मिले। यहां दीवारों को तोड़ने के लिए करीब 10 मजदूर लगाए गए थे। ये लोग गैस वेल्डिंग कटर और छेनी-हथौड़ी से दीवारों और लॉकरों को तोड़ने में जुट रहे। दरवाजों को खोलने के लिए डुप्लीकेट चाबी बनाने के लिए 5 कारीगरों को लगाया गया। ये इत्र कारोबारी समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता का नजदीकी बताया जाता है और ‘समाजवादी’ नाम से इत्र का एक ब्रांड भी उन्होंने निकाला था।