Operation Hello: पुलिस ने गुम हुए 55 कीमती मोबाइल बरामद कर लौटाए

265

Operation Hello: पुलिस ने गुम हुए 55 कीमती मोबाइल बरामद कर लौटाए

अनिल तंवर की रिपोर्ट

आलीराजपुर: आलीराजपुर पुलिस ने गुम हुए 55 कीमती मोबाइल बरामद कर लौटाए है।

पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर राजेश व्यास ने मीडियावाला को बताया कि उनके द्वारा बड़े स्तर पर मोबाईल गुम होनें संबंधी प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुये सॉयबर पुलिस टीम को गुम मोबाईलों को खोजने हेतु निर्देशित किया गया था ।

आलीराजपुर सॉयबर पुलिस टीम के द्वारा आवेदकों के गुम हुए मोबाईलों को ट्रेस करने हेतु “ऑपरेशन हेलो” अभियान की शुरूआत की गई थी, जिसमें पूर्व में 318 से भी ज्यादा मोबाईल ट्रेस किए जाकर आवेदकों को सुपूर्द किए गये थे । इसी के अगले क्रम में मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसारी आलीराजपुर थाना प्रभारी शिवराम तरोले तथा साइबर सेल की तकनीकी टीम के दिलीप चौहान, राहुल तोमर और प्रमोद भयडीया ने लेटेस्ट टेकनोलाजी का उपयोग कर इन्हें ट्रेस किया तथा सम्बंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की है |

IMG 20240622 WA0046

इस “ऑपरेशन हेलो” के तहत गुमे हुए मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर कुल 55 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 7,75000 है |

उक्त गुमशुदा मोबाईल आवेदकों को बुलाकर उन्हें यह सौंपे गए । मोबाईल प्राप्त आवेदकों के द्वारा इस संबंध में खुशी जाहिर करते हुए आलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना को पुलिस की अच्छी पहल करना बताया |