
Operation Honeymoon : सोनम ने सूटकेस छोड़कर वो गलतीं की, जिसने उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया!
Shillong : राजा रघुवंशी की हत्या के चारों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। सभी आरोपियों की एक साथ वाली तस्वीर सामने आई, जब उन्हें कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस हिरासत में लाया गया। इस मर्डर केस में मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर शामिल हैं। चारों आरोपियों को शिलांग पुलिस ने एक साथ मीडिया के सामने पेश कियाम चारों आरोपियों की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें हत्या का आरोपी और सोनम का प्रेमी राज कुशवाह सफेद शर्ट में अकेले बैठा दिख रहा है। उसके पास में आनंद बैठा है, जबकि आकाश काले टी-शर्ट में और विशाल सफेद चेक्स की शर्ट में नजर आ रहा।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य तीन आरोपी सोनम के प्रेमी राज कुशवाह ने हायर किए थे। इनकी प्लानिंग के अनुसार, राजा और सोनम मेघालय के वेसॉडोंग वॉटरफॉल्स घूमने गए थे, जहां पहले से मौजूद इन तीनों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। इस दौरान सोनम भी मौके पर मौजूद थी।
मामले के खुलासे में उस वक्त बड़ा मोड़ आया, जब पुलिस को सोनम द्वारा छोड़े गए सूटकेस में ‘मंगलसूत्र’ और अंगूठी मिली। इसके बाद पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर में ट्रेस किया, जहां वह खुद ही सरेंडर करने पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी राज और तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को अब शिलांग की कोर्ट से 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस इनसे हत्या की योजना, पैसे के लेन-देन और साजिश से जुड़े कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। हत्या के इस मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
सूटकेस में मिले मंगलसूत्र से गुत्थी सुलझी
इंदौर से शादी के बाद मेघालय हनीमून मनाने पहुंचे राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। केस की गुत्थी एक छोड़े गए सूटकेस और उसमें मिले ‘मंगलसूत्र’ से सुलझी। राजा की पत्नी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी शिलांग पुलिस कस्टडी में हैं।
बिना बुकिंग के होम स्टे पहुंचे, सूटकेस वहीं छोड़ा
29 साल के राजा रघुवंशी और 25 साल की सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। दोनों 20 मई को मेघालय के मशहूर पर्यटन स्थल चेरापूंजी (सोहरा) पहुंचे। 22 मई को ये जोड़ा बिना बुकिंग के एक होमस्टे पहुंचा। लेकिन, कमरा नहीं मिलने पर उन्होंने अपना सूटकेस वहीं छोड़ दिया और करीब 3,000 सीढ़ियों की चढ़ाई वाले नोंग्रियात गांव में रात बिताई।
23 मई को दोनों नोंग्रियात से वापस सोहरा आए, जहां से स्कूटर उठाकर वे वेसॉडोंग फॉल्स गए। यहीं राजा की हत्या की गई। पुलिस के अनुसार, इस वारदात को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर की मदद से अंजाम दिया।नहैरान कर देने वाला यह हनीमून मर्डर केस उस वक्त सुलझा जब पुलिस को छोड़े गए सूटकेस में सोनम का ‘मंगलसूत्र’ और एक अंगूठी मिली।
डीजीपी ने बताया कि शक क्यों हुआ
मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एल नोंग्रांग ने बताया कि शादीशुदा महिला द्वारा मंगलसूत्र छोड़ जाना सामान्य हो नहीं था। जिससे पुलिस को शक हुआ और सोनम पर फोकस किया गया। इसी आधार पर जांच ने मोड़ लिया और सोनम के यूपी के गाजीपुर में पकड़े जाने के साथ पूरा षड्यंत्र सामने आया। पुलिस के मुताबिक, हत्या के दौरान सोनम मौके पर मौजूद थी और राजा की हत्या उसकी आंखों के सामने की गई।





