Operation Klo : पुलिस के अभियान में 130 नशाखोर सलाखों के पीछे, कई पेडलर भूमिगत!
कई पेडलर और नशाखोरों को पुलिस ने रात में अभियान चलाकर पकड़ा!
Indore : नशा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ पुलिस ने ‘आपरेशन क्लो’ अभियान शुरू किया है। एक ही दिन में चारों जोनों के थाना क्षेत्रों से 130 नशेड़ियों को पकड़कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेला गया। कार्रवाई की भनक लगने से कई पेडलर भूमिगत हो गए और पुलिस हाथ मलती रह गई। रात को गश्ती दल के साथ सभी थानों का बल अपने-अपने क्षेत्र में नशा बेचने, नशा करने वालों को पकड़ने उनके ठिकानों पर पहुंच गए। कुछ नशा कारोबारियों को भी रात में घर से उठाकर थाने लाया गया। अचानक शुरू हुई इस मुहिम में गांजा, चिलम, बीड़ी, सिगरेट पीने वाले भी पुलिस के शिकार हुए।
नशे की लत पूरी करने बदमाश स्नेचिंग, मारपीट, चोरी जैसे गंभीर अपराध कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने अभियान को दोबारा शुरू किया गया। एक माह पहले भी पुलिस ने अभियान का श्रीगणेश किया था, लेकिन चंद नशेड़ियों पर कार्रवाई के बाद इतिश्री कर ली थी। परिणाम स्वरूप नए सिरे से पेडलर और नशा करने वाले खड़े हो गए। पुलिस आयुक्त नगरीय राकेश गुप्ता के निर्देशन में 7-8 अगस्त को कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। टीम ने नशा कारोबारी, सप्लायर तथा सेवन करने वाले 130 से अधिक बदमाशों को पकड़ा गया।
126 ग्राम गांजा भी मिला
बाणगंगा पुलिस ने एक किलो गांजा, चदंन पुलिस ने जिलाबदर बदमाश को 126 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा। नशे की गतिविधियों में लिप्त बदमाशों से डोजियर भी भराए गए। नशा कारोबारी से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों के संबंध में भी जानकारी निकाली जा रही है। नशे की गतिविधियों के हॉट स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं, जहां लगातार कार्रवाई की जाएगी।
कहां से कितने पकड़े गए
जोन एक में मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 11, धारा 126 में 22, धारा 170 में 11, पेडलर 22, जोन दो में सेवन करने वाले 17, धारा 126 के 17, पेडलर 40, जोन 3 बेचने वाले 1, सेवन करने वाले 10, धारा 126 के 25, पेडलर 36, जोन 4 में बेचने वाले 1, सेवन करने वाले 31, धारा 170 में 22, पेडलर 32 पकड़े गए। इस तरह कुल 130 पेडलरों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त जोन-3 पंकज पांडे ने बताया कि ड्रग पेडलरों, नशे का सेवन करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया है। पेडलरों की संपत्ति भी खंगाली जा रही है।