Operation Muskaan a huge success: 9 साल बाद मिली गुमशुदा बालिका, झाबुआ पुलिस ने गोधरा से किया सकुशल बरामद

285

Operation Muskaan a huge success: 9 साल बाद मिली गुमशुदा बालिका, झाबुआ पुलिस ने गोधरा से किया सकुशल बरामद

पुलिस की सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों से संभव हुई बालिका की सुरक्षित वापसी, परिजनों के चेहरे खिले

Jhabua: झाबुआ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। थाना राणापुर क्षेत्र की एक नाबालिक बालिका, जो वर्ष 2017 में राणापुर बस स्टैंड से लापता हो गई थी, उसे पुलिस ने 9 साल बाद गुजरात के गोधरा से सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा बच्चों की खोज कर उन्हें परिजनों से मिलाना है। इस मामले में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सतत मॉनीटरिंग के माध्यम से बालिका का पता लगाया।
झाबुआ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकरण की लगातार निगरानी की जा रही थी। वहीं, बालिका की बरामदी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, इंदौर ग्रामीण रेंज ने इस टीम के लिए ₹20,000 के इनाम की घोषणा की थी।

बालिका के सकुशल मिलने की खबर मिलते ही परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। परिवारजनों ने पुलिस विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इतने वर्षों बाद उनकी बेटी को सुरक्षित पाना उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।

इस प्रकरण की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपरेखा यादव द्वारा की जा रही है। सफलता में उप निरीक्षक विपिन वर्मा, आरक्षक राहुल वरवरनिया, महिला आरक्षक संगीता और साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके समन्वित प्रयासों से यह सफलता संभव हो सकी।

झाबुआ पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में तकनीकी विश्लेषण, राज्य-राज्य के बीच समन्वय और सतत प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं। ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में गुमशुदा बच्चों की खोज में पुलिस निरंतर अभियान चला रही है, ताकि हर परिवार को उनकी “मुस्कान” वापस मिल सके।