कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत आंगनवाड़ियों का संचालन स्थगित

685

भोपाल: प्रदेश में कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के मानक संचालन प्रक्रिया ( SOP ) का पालन करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन के संबंध में जिला स्तरीय काईसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा स्थानीय परिस्थिति अनुसार निर्णय लेने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं ।

भोपाल जिले के अंतर्गत वर्तमान में कोविड संक्रमण की स्थानीय परिस्थितियों के दृष्टिगत आगनवाड़ी केन्द्रों के हितग्राहियों एवं अमले का कोविड संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये, आंगनवाडी केन्द्रों का संचालन स्थगित किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत आंगनवाड़ियों का संचालन स्थगित

आंगनवाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों को पूर्व में प्रेषित निर्देशों के अनुसार रेडी – टू – ईट पूरक पोषण आहार एवं अन्य सेवायें निरंतर रूप से उपलब्ध कराई जाएं। आंगनवाड़ी सेवाओं की प्रदायगी में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित मानक प्रक्रिया पालन भी अनिवार्यतः सुनिश्चित किया जाए।