Operation Prahar : इंदौर की सड़कों पर पुलिस की सख्ती नजर आई, करीब 2000 गिरफ्तार

सड़कों पर ड्रिंकिंग ड्राइव करने वालों के अलावा गुंडे, बदमाशों को पकड़ा

1880

Operation Prahar : इंदौर की सड़कों पर पुलिस की सख्ती नजर आई, करीब 2000 गिरफ्तार

Indore : पहली बार पुलिस अपने सख्त मूड में दिखाई दी। रात 12 से 3 बजे तक शहर को अपराध मुक्त करने को लेकर पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान चलाया। इसमें चार डीसीपी एडिशनल, डीसीपी, एसीपी सहित 1000 पुलिसकर्मियों का बल रहा। चाकूबाजी, जिला बदर, निगरानीशुदा बदमाशों और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की गई। देर रात 200 से भी अधिक बदमाशों को किया गिरफ्तार किया गया अय्याशी का अड्डा बन चुके पब और रेस्टोरेंट पुलिस की देर रात छापे मार कर कार्रवाई की गई और म्यूजिक सिस्टम जब्त किए गए।

94ca4b61 887e 4909 97fd d94f6c6cf282

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र में सभी अधिकारियों की बैठक के बाद शहर में बड़े अभियान के रूप में ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाने का निर्देश दिया था। इसे लेकर देर रात 4 डीसीपी, एडिशनल एसपी और लगभग 36 थाना प्रभारी और 1000 से अधिक पुलिसकर्मी इस रात्रि अभियान में शामिल रहे। रात 12 बजे से 3 बजे तक पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। डीसीपी स्तर के अधिकारी भी सड़कों पर मौजूद रहे। ऑपरेशन प्रहार के तहत शहर में नकबजनी, चोरी, लूट, चाकूबाजी, जिला बदर और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की गई। इस दौरान 2000 बदमाशों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया।

ड्रिंकिंग ड्राइव पर सख्ती
शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां ड्रिंकिंग ड्राइव करने वालों पर कार्यवाही की गई। वहीं नशेड़ियों का अड्डा बन चुके रेस्टोरेंट पब बार औऱ कैफों पर भी पुलिस ने देर रात दबिश दी जहां अनियमितता मिलने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पब बार मैनेजर को पकड़कर कार्यवाही की गई। पुलिस के द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन के तहत शहर में आम जनता के बीच एक सामंजस्य स्थापित करना और शहर में शांति कानून व्यवस्था को बनाए रखना इसका अहम उद्देश्य रहा जहां अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे और अपराधों पर नियंत्रण किया जाए इसी उद्देश्य इस अभियान की शुरुआत की गई है।

4e1f43db 1791 4890 8356 917c901be868

कई जवानों ने धावा, 2000 गिरफ्तार
पुलिस ने सड़क पर, गुंडों के घरों के साथ पबों पर भी कार्रवाई की। प्यानो और रिवोल्यूशन पब पर देर रात छापे मारे गए। कई बदमाश भी आए पुलिस के हत्थे चढ़े। ये कार्रवाई रात 3 बजे तक चली और करीब 2000 लोगों को पकड़ा गया। डीसीपी संपत उपाध्याय, एडीशनल डीसीपी राजेश व्यास समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने प्यानो और रिवोल्यूशन पब पर छापा मारा। दोनों पबों के साउंड सिस्टम को जब्त किया गया। मैनेजर सहित कई लोगों को वहां पकड़ा गया।
शहर में एक के बाद एक हत्या की वारदात सामने आने के बाद शहर की पुलिस मंगलवार रात फिर सड़क पर उतरी। सभी थाना क्षेत्रो में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बदमाशों के घरों पर दबिश दी गई। इस दौरान कई लिस्टेट बदमाश पुलिस के हत्थे आए। एड़ी डीसीपी प्रशांत चौबे नेतृत्व में सुरभि बार पर भी पुलिस की कार्रवाई की गई।