

“ऑपरेशन सिंधु” शुरू: युद्धग्रस्त ईरान से 110 भारतीय छात्रों का पहला जत्था भारत पहुंचा, परिजनों की आंखें हुईं नम
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए “ऑपरेशन सिंधु” के तहत युद्धग्रस्त ईरान से सुरक्षित निकाले गए 110 भारतीय छात्रों का पहला जत्था गुरुवार तड़के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। जैसे ही विमान ने जमीन छुई, परिजनों की आंखें अपने बच्चों को सकुशल देखकर खुशी और राहत से नम हो गईं।
ईरान और इज़राइल के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह विशेष अभियान शुरू किया है। पहले चरण में उत्तरी ईरान में फंसे 100 से अधिक छात्रों को सुरक्षित रास्ते से आर्मेनिया पहुंचाया गया था, जहां से विशेष विमान से उन्हें भारत लाया गया।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की “पहली प्राथमिकता” है। बताया गया कि वर्तमान में ईरान में करीब 4,000 भारतीय नागरिक मौजूद हैं, जिनमें लगभग 50% छात्र हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों ने बच्चों को गले लगाकर राहत की सांस ली। कई माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। छात्र भी देश वापस लौटकर भावुक नजर आए और भारत सरकार तथा दूतावास के प्रयासों के लिए आभार जताया।
“ऑपरेशन सिंधु” के तहत अगली उड़ानों के माध्यम से अन्य भारतीयों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया भी जारी है। सरकार की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की व्यापक सराहना हो रही है।