opportunity For Job: ITI उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार के लिये सुनहरा मौका

टर्नर, फिटर, मोल्डर सहित अन्य पदों के लिये कल होगी भर्ती

558

इंदौर: शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में 25 फरवरी 2022 को सुबह साढ़े 10 बजे से कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्पस में वेलस्पून मेटालिक्स लिमिटेड अंजर कच्छ गुजरात के लिये आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों का प्लेसमेंट के लिए चयन करेगी।

इस केम्पस में ट्रेड इलेक्ट्रिकल के 15, टर्नर के 10, फिटर के 125 तथा मोल्डर के 8 पदों के लिये भर्ती की जायेगी।
इस भर्ती में न्यूनतम 60 प्रतिशत से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष तक है भाग ले सकते है। प्रशिक्षण के लिए कुल 158 पद उपलब्ध हैं। चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 15 हजार 90 रूपये (CTC) प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा।