Opposition to Ahilya Path : IDA की ₹400 करोड़ की अहिल्या पथ योजना के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे!

रेवती रेंज से रिजलाय तक 15 किमी के इस पथ को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे! देखिए वीडियो

282

Opposition to Ahilya Path : IDA की ₹400 करोड़ की अहिल्या पथ योजना के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे!

Indore : प्रस्तावित अहिल्या पथ का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ, लेकिन विरोध शुरू हो गया। रेवती रेंज के ग्रामीण इस योजना के विरोध में बुधवार को सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) करीब 400 करोड़ की लागत से बनने वाले अहिल्या पथ को लेकर तैयारी कर रहा है। वहीं इस पथ को लेकर विरोध शुरू हो गया है।

रेवती रेंज के ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर इस योजना के तहत किए जाने वाते अतिक्रमण को लेकर विरोध जताया। अहिल्या पथ योजना के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी और विरोध में प्रदर्शन किया। इंदौर-उज्जैन रोड के समीप रेवती रेंज से रिजलाय तक करीब 15 किलोमीटर तक बनने वाले अहिल्या पथ को लेकर पहले ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं योजना मार्ग में आने वाले क्षेत्र के रहवासी अब इस योजना का विरोध सड़क पर करने लगे।

सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेवती के सैकड़ों रहवासियों ने बुधवार सुबह शासकीय स्कूल के समीप चौराहे पर एकत्रित होकर योजना का विरोध किया। विरोध करने वालों में पुरुषों के साथ महिलाओं भी थी। योजना का विरोध कर रहीं महिलाओं का कहना था कि उन्हें जानकारी लगी है, कि इस योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़क के लिए कई मकानों को हटाया जाएगा। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सरपंच राजू ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे अहिल्या पथ योजना हो या अन्य कोई योजना हो किसी का मकान नहीं तोड़ा जाएगा। यदि ऐसा होता है, तो वह रहवासियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।