Opposition to E-Attendance : ई-अटेंडेंस का शिक्षकों ने विरोध किया, कलेक्टर कार्यालय पहुंचे शिक्षक!

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, बोले कि क्या हमें चोर और मक्कार समझा जा रहा! 

370

Opposition to E-Attendance : ई-अटेंडेंस का शिक्षकों ने विरोध किया, कलेक्टर कार्यालय पहुंचे शिक्षक!

Indore : प्रदेश में शिक्षकों के लिए 1 जुलाई से मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-अटेंडेंस अनिवार्य किए जाने के फैसले के खिलाफ जिलेभर के सरकारी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारी गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने इस निर्णय का जमकर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकों को मोबाइल से उपस्थिति दर्ज करने के आदेश तुगलकी हैं। प्रदेशभर के शिक्षकों को सिर्फ इसी प्रणाली में बाध्य किया जा रहा है। जबकि, अन्य विभागों में इस प्रकार की व्यवस्था लागू नहीं की गई है। शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें बार-बार संदेह की दृष्टि से देखा जाता, जैसे वे चोर या मक्कार हों। जबकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं।

संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश भर के शिक्षक एकजुट होकर आंदोलन करेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे शैक्षणिक कार्य बाधित हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। शिक्षकों ने मांग की कि यदि ई-अटेंडेंस जरूरी है, तो यह सभी शासकीय विभागों में समान रूप से लागू किया जाए, ताकि पारदर्शिता और समानता बनी रहे।