Opposition to Yoga : पीथमपुर में कचरा जलाने का विरोध करने के लिए 12 लोगों ने शव आसन किया

792

Opposition to Yoga : पीथमपुर में कचरा जलाने का विरोध करने के लिए 12 लोगों ने शव आसन किया

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : यूनियन कार्बाइड के भोपाल से आए कचरे को लेकर पीथमपुर में विरोध लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता रोज अलग-अलग तरीके से विरोध कर इस जहरीले कचरे को यहां नहीं जलाने की अपील कर रहे है। इसी को लेकर आज पीथमपुर के बस स्टेण्ड पर गांधीवादी तरीके से सांकेतिक रूप से शव आसन किया गया।

प्रदर्शन में पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा समिति के सदस्य और योगाचार्य प्रदीप दुबे सहित 12 लोगों ने 12ः12 पर शव की मुद्रा में लेटकर शव आसन किया। प्रदीप दुबे ने कहा कि मैं योग से काफी समय से जुड़ा हुआ हूं मुझे इसके लाभ, हानि का पता है। विरोध प्रदर्शन करना है, तो शांतिपूर्ण तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका हमें शव आसन ही लगा।

इस आसन के माध्यम से हम सभी को सचेत करना चाहते हैं कि मामला गंभीर है। जो कार्रवाई चल रही है, उसे देखने में आया है कि निजी स्वार्थ के लिए इतने बड़े मुद्दे को भूलकर लोग छोटे-छोटे मुद्दे में आ रहे हैं। हमारा शव आसन के प्रदर्शन से यही निवेदन है कि इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया जाए, न जनता जल्दबाजी करे और न प्रशासन जल्दबाजी करे। इस वजह से आज सब भय में है भय की जो अंतिम सीमा होती है शव वह हमने बना दिया। शव आसन की महिमा बताकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

हमें अपने सवालों के जवाब नहीं मिले

पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष डॉ हेमंत हिरोले ने कहा कि यूनियन कार्बाइड के 12 कंटेनर आए है, उसके विरोध में सतत हमारा जन संवाद भी चल रहा है। हमारे जो टेक्निकल सवाल है उनके जवाब अभी तक हमें प्राप्त नहीं हुए। उसी कड़ी में 12 जहरीले कंटेनर के विरोध मे आज 12 तारीख को 12 बजकर 12 मिनिट पर 12 लोगों ने शव आसन किया। हमारा संदेश था कि न्यायालय में पीथमपुर वासियों की बात रखी जाए। यदि यह नहीं किया गया तो भोपाल वाली घटना हमें फिर से देखने को मिलेगी। इसलिए हमने यह प्रदर्शन किया। शासन, प्रशासन फिर भी हमारी बात नहीं माना। हम उनसे भी निवेदन करते हैं हमारी बात न्यायालय में रखें।