
Orchha News: छोटी सी घटना को लेकर छात्र स्कूल से सस्पेंड, लगाई फांसी, मचा हड़कंप
निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में ओरछा में अल्फोंसा विद्यालय के छात्र साहिल यादव उम्र 15 वर्ष ने खेत पर लगे एक पेड़ पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र कक्षा 10 वीं में पढ़ाई कर रहा था।
चर्चा है कि साहिल यादव को एक छोटी सी घटना पर अल्फोंसा स्कूल के एक तुगलकी फरमान ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया।
छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल के फादर ने एक छोटी सी गलती के कारण बच्चे को 15 दिन के लिए स्कूल से निष्कासित किया था। उसी से दुखी होकर साहिल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पृथ्वीपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





