Order for FIR Against Kapil Mishra : दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा पर दंगों के आरोप में FIR के आदेश!

पूर्वी दिल्ली दंगों में भूमिका को लेकर कोर्ट ने आगे जांच के निर्देश दिए!

180

Order for FIR Against Kapil Mishra : दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा पर दंगों के आरोप में FIR के आदेश!

New Delhi : दिल्ली सरकार में कानून मंत्री कपिल मिश्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों में भूमिका के संबंध में कपिल मिश्रा के खिलाफ आगे की जांच के निर्देश दिए। दिल्ली कोर्ट ने कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से पेश की गई सामग्री के आधार पर उनकी उपस्थिति कर्दम पुरी के इलाके में थी और पहली नजर में यह एक संज्ञेय अपराध पाया गया। इस मामले में आगे की जांच की जानी चाहिए।

इससे पहले, अदालत ने फरवरी 2020 के दंगा मामले में भाजपा नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी की मांग करने वाली याचिका पर अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। राउज एवेन्यू स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने सोमवार को अभियोजन पक्ष, शिकायतकर्ता और कपिल मिश्रा के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद एक अप्रैल के लिए आदेश सुरक्षित रखा।

मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया था कि कपिल मिश्रा पर दोष मढ़ने के लिए एक योजना बनाई जा रही थी। विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने तर्क दिया था कि दंगों के पीछे की बड़ी साजिश में कपिल मिश्रा की भूमिका की पहले ही जांच की जा चुकी है।

उन्होंने कहा था कि डीपीएसजी (दिल्ली प्रोटेस्ट सपोर्ट) समूह की चैट से पता चलता है कि चक्का जाम की योजना पहले से ही बना ली गई थी। याचिका में यमुना विहार निवासी मोहम्मद इलियास ने कपिल मिश्रा, दयालपुर के तत्कालीन एसएचओ, भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व भाजपा विधायक जगदीश प्रधान तथा सतपाल सहित पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी।