4 तहसीलदार एंव नायब तहसीलदारों के वेतन रोकने के आदेश

1928

4 तहसीलदार एंव नायब तहसीलदारों के वेतन रोकने के आदेश

भिण्ड ।।कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में शासन योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में राजस्व न्यायालय में बटवारा प्रकरणों का निराकृत की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निराकरण का प्रतिशत बहुत कम होना पाया गया।

बार-बार निर्देश देने के बाद भी तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य, प्रभारी तहसीलदार मिहोना श्री रविश भदौरिया, नायव तहसीलदार वृत्त फूप तहसील भिण्ड श्री संदीप गौर, नायव तहसीलदार वृत्त असवार तहसील लहार श्रीमती आरती गौतम द्वारा निर्धारित लक्ष्य 80 प्रतिशत तक निराकृत किये जाने के संबंध में कोई भी प्रगति नहीं की तथा बटवारा के प्रकरण निर्धारित समय सीमा से बाहर लंबित होने से जिले की प्रगति संतोषप्रद्व नहीं रहीं।

कलेक्टर ने उक्त लापरवाही पर माह दिसम्बर 2022 का वेतन से सात दिवस का वेतन रोकने के आदेश दिए है।