MPEB के पेंशनर्स को बकाया महंगाई राहत के आदेश शीघ्र

2601

MPEB के पेंशनर्स को बकाया महंगाई राहत के आदेश शीघ्र

भोपाल: पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आज मंत्रालय में संजय दुबे, प्रमुख सचिव ऊर्जा से भेट कर अवगत कराया कि बकाया 11% महंगाई राहत के आदेश ना होने के कारण मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के पेंशनर्स में व्यापक आक्रोश व्याप्त है । इस पर श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव, ऊर्जा ने आश्वस्त किया कि बकाया 11% महंगाई राहत के आदेश शीघ्र जारी किए जा रहे हैं।

IMG 20221205 WA0093

एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी और भोपाल जिला शाखा अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन इन्दौर के अध्यक्ष पी.एल. मकवाना मध्य प्रदेश विद्युत मंडल हित रक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष अशोक गुप्ता, पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री एच.पी. उरमलिया,एल.एन. कैलासिया एवं यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय संयोजक वीकेएस परिहार उपस्थित थे ।