
Organ Transplant : भोपाल की दिवंगत महिला की किडनी इंदौर में बीमार महिला को लगाई गई, ग्रीन कॉरीडोर बना!
Indore : इंदौर में 63वां ग्रीन कॉरिडोर 54 वर्षीय महिला के नए जीवन के लिए बनाया गया। यह ग्रीन कॉरिडोर किडनी दान का माध्यम बना जो डॉ जय कृपलानी द्वारा राजश्री अपोलो हॉस्पिटल में उपचाररत है।
भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में उपचाररत श्रीमती जमुना पति जीवनलाल मेघवानी (85 वर्ष) के सीवर ब्रेन हेमरेज के बाद हुई ब्रेन डेथ पर उनके सुपुत्र विकास मेघवानी ने परोपकार भाव से अंगदान की स्वीकृति दी। स्व जमुना जी का प्रथम अपेनिया टेस्ट सोमवार शाम 6 बजे और दूसरा टेस्ट मंगलवार सुबह 11:17 पर हुआ। दिवंगत की एक किडनी बंसल हॉस्पिटल में उपचाररत 49 वर्षीय रोगी को और दूसरी किडनी इंदौर के राजश्री अपोलो में उपचाररत 54 वर्षीय महिला रोगी को लगाई गई।
महज 3 घंटे में भोपाल, देवास एवं इंदौर की ट्रैफिक पुलिस और अंगदान के क्षेत्र में सद्भाव और सहकार करने वाली नागरिकों की सहायता से बने ग्रीन कॉरिडोर की सहायता से शाम 6:30 पर बंसल हॉस्पिटल से किडनी निकालकर महज 3 घंटे में साढ़े 9 बजे राजश्री अपोलो हॉस्पिटल पहुंची और प्रत्यारोपण के लिए चिकित्सा दल को सौंप दी गई।
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए विधान के अनुसार कल रात 6:30 बजे भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ श्रीमती कविता सिंह द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद इंदौर संभाग के आयुक्त दीपक सिंह की सतत मॉनिटरिंग में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता और इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सेक्रेटरी डॉ अरविंद घनघेरिया, सोटो मध्य प्रदेश के नोडल ऑफिसर डॉ मनीष पुरोहित, शुभम वर्मा एवं निधि शर्मा सतत कार्यरत रहे एवं पूर्व डीन डॉ संजय दीक्षित का भी सतत मार्गदर्शन मिला।
राजश्री अपोलो हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट को ऑर्डिनेटर डॉ संजय जैन, बंसल हॉस्पिटल भोपाल की नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ हर्षिता शर्मा एवं इंदौर मुस्कान ग्रुप सेवादार जीतू बगानी एवं संदीपन आर्य द्वारा पूरे कार्य प्रबंधन में समन्वय सेवा प्राप्त हुई।





