Organ transplantation : रतलाम मेडिकल कॉलेज के 5 मरीजों को अंग प्रत्यारोपण की स्वीकृति मिली

5 प्रकरण को आयोजित 3बैठकों के माध्यम से मिली स्वीकृति रतलाम,जावद,देवास, सिमलावदा,सुसनेर (आगर मालवा)के मरीजों को मिली स्वीकृति

775

Organ transplantation : रतलाम मेडिकल कॉलेज के 5 मरीजों को अंग प्रत्यारोपण की स्वीकृति मिली

Ratlam : रतलाम मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति द्वारा 15 दिन में तीन बार बुलाई गई बैठक में मरीज अखिलेश पाटीदार निवासी सिमलावदा जिला रतलाम को किडनी प्रत्यारोपण गुजरात के नडियाद में किया जा रहा हैं।मरीज को गंभीर अवस्था में होने से लाया नहीं जा सकता,ऐसे में समिति ने परिस्थितियों को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा तत्काल बैठक कर स्वीकृति प्रदान कर मरीज को रवाना किया।समिति के समक्ष किडनी दान करने वाले अनोखी लाल एवं परिवार सदस्य ने उनके परिवार की जानकारी से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज पेश किए।

समिति द्वारा दस्तावेज में कुछ खामियां कमियां को दूर करते हुए उसी समय किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान प्रदान की।इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि 5 प्रकरण को अलग-अलग दिनों में आयोजित 3 बैठकों के माध्यम से तत्काल स्वीकृति प्रदान की हैं।काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने कहा कि मरीज की गंभीर अवस्था को ध्यान में रखते हुए 15 दिनों में 3 बैठकों में सम्मिलित होकर स्वीकृति प्रदान की।वैसे प्रत्यारोपण की बैठक 15 दिन में एक बार बुलाई जाती हैं।रतलाम मेडिकल कॉलेज में संभागीय ऑर्गन प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर नानावरे,मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र चौहान,सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चार्ल्स, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी,वेकअप कनेक्ट टू केयर वेलफेयर सोसाइटी की श्रीमती मनीषा ठक्कर,डॉ अतुल कुमार व नर्सिंग ऑफिसर मितीका भूरिया के सामने प्रत्यारोपण के सभी प्रकरण रखे गए।

WhatsApp Image 2023 04 27 at 4.46.57 PM

डॉ अतुल कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल प्रथम बैठक में राजेश नागदा उम्र 36 वर्ष निवासी जावद,अमर सिंह जादव उम्र 20 वर्ष निवासी रतलाम,17 अप्रैल द्वितीय बैठक में विशाल डांगी उम्र 13 वर्ष निवासी सुसनेर आगर मालवा,मनीष पंवार उम्र 31 वर्ष निवासी देवास जिला एवं 26 अप्रैल तृतीय बैठक में अनोखीलाल पाटीदार निवासी सिमलावदा जिला रतलाम को अंग प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।इसमें से विशाल डांगी को लीवर प्रत्यारोपण एवं शेष सभी को किडनी प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति रतलाम मेडिकल कॉलेज द्वारा यहां महज 1 घंटे में स्वीकृति पाकर सभी के परिवार सदस्यों ने समिति डॉक्टर एवं सदस्यों धन्यवाद अदा करते हुए आभार व्यक्त किया हैं।