Orphanage Tragedy : अनाथ आश्रम में बच्चों की मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, बच्चों का खाना बाहर से आएगा!

संक्रमण से पीड़ित बच्चों की संख्या 30 हुई, 5 बच्चों की मौत! देखिए VDO : कलेक्टर ने क्या जानकारी दी!

335

Orphanage Tragedy : अनाथ आश्रम में बच्चों की मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, बच्चों का खाना बाहर से आएगा!

इंदौर। युगपुरुष अनाथ आश्रम धाम संस्था में पांच बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने वहां रहने वाले सभी 200 से ज्यादा बच्चों की जांच के आदेश दिए हैं। कई बच्चों में इन्फेक्शन की पुष्टि हुई है। बताया गया कि खिचड़ी, कढ़ी और दलिया खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी थी। इसके बाद दो बच्चों की मौत हुई और यह आंकड़ा 5 मौतों तक पहुंच गया।

कलेक्टर ने बताया कि शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है की बच्चों की मौत रेस्पिरेटरी सिस्टम फेलिअर से हुई। लेकिन, बायलॉजिकल रिपोर्ट आने में 7 दिन लगेंगे और विसरा रिपोर्ट आने में 4 दिन। उसके बाद ही संक्रमण और मौत का असल कारण पता चलेगा। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार डॉक्टरों की टीम दिन-रात यहां तैनात रहेगी। अब तक चार राउंड में भर्ती बच्चों की जांच की जा चुकी है। रात के खाने के पहले एक बार फिर जांच की जाएगी। खाने के बाद और फिर सोने के पहले बच्चों का परीक्षण किया जाएगा।

एमवाय और जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहने के दौरान ही 5वें बच्चे की मौत हो गई। 30 बच्चों की हालात चिंताजनक है। पूरी रात डॉक्टर की टीम तैनात रही। आश्रम में रहने वाले बच्चों को संस्था के पानी और खाने का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। सभी बच्चों के खाने का इंतजाम बाहर से करने के आदेश दिए गए। जांच के बाद ही यहां पर खाना और पानी दिया जा सकेगा।

कलेक्टर के अनुसार फूड प्वाइजनिंग भी कारण

कलेक्टर ने इस पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही हाई लेवल कमेटी भी बनाई है जिसमें एसडीएम गौरव बैनल, चाचा नेहरू अस्पताल की अधीक्षक डॉ प्रीति मालपानी व अन्य अधिकारी इस पूरे मामले में जाँच करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि वीडियो और फोटो के आधार पर एसडीएम पर कार्रवाई की गई है। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हो, उसे संवेदनशील होना चाहिए।

मंत्री और महापौर अस्पताल पहुंचे

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी कलेक्टर आशीष सिंह और निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चाचा नेहरू अस्पताल पहुँचे।

बच्चों की मौत के पीछे ड्रग ट्रायल का षड्यंत्र

अनाथ आश्रम में चार बच्चों की मौत एंव अनेक बच्चों के बीमार होने के पीछे अवैध ड्रग ट्रायल का मामला होने की प्रबल संभावना हैं। मप्र कांग्रेस कमेटी महासचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से मांग की हैं कि सारे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि अनाथ आश्रम एंव ट्रस्ट के हॉस्पिटल के तीन माह के सीसीटीवी फ़ुटेज जब्त किए जाएं। मुख्यमंत्री जॉंच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनायें। घटना में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए।