अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.सतेन्द्र गुप्ता का निधन

533

अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.सतेन्द्र गुप्ता का निधन

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. सतेन्द्र कुमार गुप्ता (50) हड्डी रोग विशेषक का हार्ट अटैक से देर शाम निधन हो गया. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया पर उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई।

डॉ.एस के गुप्ता एक वर्ष पूर्व जिला चिकित्सालय में पदस्थ हुए थे। इसके पहले वह राजनगर में पदस्थ हैं। उनकी असमय मौत की जानकारी लगने पर जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सक और स्टाफ अस्पताल पहुंचे और सब में शोक व्याप्त है। वहीं उनकी मौत की खबर जिले भर में बिजली की तरह फैल गई और लोग शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। आज रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार हुआ।