Oscar Awards 2023: The Elephant whisperers’ ने रचा इतिहास, ऑस्कर्स में जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड

'आज की रात ऐतिहासिक है. क्योंकि ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है

624
Oscar Awards 2023

Oscar Awards 2023: The Elephant whisperers’ ने रचा इतिहास, ऑस्कर्स में जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड

Oscar Awards 2023: . प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है.’द एलीफेंट व्हिस्परर’ एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है. इसे कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है. इसकी कहानी अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन की बात करती है.

AAAABQpy JLsPVpQMcCsaT2NmrU9tFk U6iLiNkvwDXuwhonJgLCIM0j sfvnMoIqn9ad6ZConwdiM9VIuB 0sWBUe1 iGgRNXVcsVzgUQU DQnoIhEVl joNRuU6ZEfjsNaa68VRA

गुनीत मोंगा ने किया रिएक्ट
गुनीत मोंगा ने ऑस्कर जीतने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड हाथ में लेते हुए फोटो शेयर की. साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘आज की रात ऐतिहासिक है. क्योंकि ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है. थैंक यू मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना, मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, WME बैश संजना. मेरे प्यारे पति सनी. हैप्पी 3 मंथ एनिवर्सरी. इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी, देखने वाली सभी महिलाओं को…
भविष्य यहां है. जय हिन्द.’

क्या है कहानी?
इस शॉर्ट फिल्म की कहानी की बात करें तो ये साउथ के कपल बोम्मन और बेली और रघु नाम के बेबी एलिफेंट के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक कपल एक अनाथ बेबी हाथी की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, एक परिवार बनाते हैं.

95th Academy Awards 1678675473578 1678675473797 1678675473797

प्रियंका चोपड़ा ने की थी डॉक्यूमेंट्री की तारीफ

बता दें कि जब द एलीफेंट व्हिस्परर्स ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई थी उसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने द एलिफेंट व्हिस्पर्स का रिव्यू किया था. उन्होंने इसकी खूब तारीफ की थी. प्रियंका ने लिखा था, ‘इमोशन्स से भरा एक ट्रंक. मैंने हाल में ही जिन डॉक्यूमेंट्रीज को देखा उनमें से दिल छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री में से एक, मुझे बहुत पसंद आई. कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को बहुत-बहुत बधाई.’

नाटू-नाटू से फैंस को उम्मीद

मालूम हो कि फिल्म एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का सॉन्ग नाटू-नाटू सॉन्ग ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में शामिल है. इस सॉन्ग को एमएम कीरावणी ने कंपोज किया है और चंद्रबोस ने लिरिक्स लिखे हैं. वहीं एक्टर राम चरण और जूनियर एन टीआर ने अपनी डासिंग स्किल्स दिखाई हैं. इस गाने को काफी पसंद किया गया. ये गाना भारत के लिए बेहद खास है. फिल्म की कास्ट ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंच गई है.

Oscars 2023 – The History Of Oscar Award Will Change- 62 साल बाद रेड नहीं होगा कार्पेट /

Silver Screen: शाहरुख़ से पहले भी कई कलाकारों ने सफल कमबैक किया!