Oscar for ‘Natu-Natu’ : ऑस्कर में ‘नाटू नाटू’ की धूम, बेस्ट ओरिजनल सांग का अवॉर्ड जीता!

दुनियाभर के 15 गानों को हराकर 'नाटू-नाटू' ने बाजी जीत ली!

939
Oscar for 'Natu-Natu'

Oscar for ‘Natu-Natu’ : ऑस्कर में ‘नाटू नाटू’ की धूम, बेस्ट ओरिजनल सांग का अवॉर्ड जीता!

फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रच दिया। एसएस राजामौली की फिल्म के इस गाने ने अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सांग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस लिस्ट में शामिल 15 गानों को हराकर ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी जीत ली। ऑस्कर में प्रेजेंटर के रूप में दीपिका पादुकोण मौजूद हैं।

IMG 20230313 WA0023

ऑस्कर की इस कैटेगरी में आरआरआर फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ का मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरी वेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था। इस कैटेगरी में नाटू-नाटू अव्वल रहा।

‘नाटू-नाटू’ के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म की पूरी टीम फूली नहीं समा रही है। जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली ने ‘नाटू-नाटू’ के लिए अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक दूसरे को गले लगा लिया। उनके चेहरे पर इस अवॉर्ड को जीतने की खुशी देखते ही बन रही थी। ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है। पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद ‘आरआरआर’ सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ग्लोबल सेंसेशन बन गया है।

Golden Globe: क्या आप जानते हैं RRR के 'नाटू-नाटू' की शूटिंग कहां हुई?

एमएम कीरावणी का कम्पोज सांग 

‘नाटू-नाटू’ सांग एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है और चंद्र बोस ने इसे लिखा है। इस गाने तो जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया है। ये गाना हिंदी में ‘नाचो नाचो, तमिल में नट्टू कूथु और कन्नड़ में ‘हल्ली नातु’ के रूप में रिलीज किया गया था। इस गाने ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में भी अवॉर्ड जीता था। इससे पहले ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट सॉन्ग  के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड भी जीता था।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म 'RRR' की धूम, 'नाटू-नाटू' ने जीता बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड

‘आरआरआर’ दो क्रांतिकारियों की काल्पनिक कहानी है

यह फिल्म राम चरण और जूनियर एनटीआर की लीड रोल वाली एक हिस्टोरिकल फैंटेसी फिल्म है। RRR दो क्रांतिकारियों की काल्पनिक कहानी बताती है, जो भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ते हैं। राजामौली ने कहा था कि उन्होंने नाटू नाटू को एक एक्शन सीक्वेंस के रूप में देखा था। जिसमें दो स्वतंत्रता सेनानी एक ब्रिटिश अधिकारी को डांस के जरिए अपने घुटनों पर लाते हैं।

Most Expensive School In The World: एक स्कूल जिसकी फीस सुन कर उड़ जायेंगे होंश 

Suicide & Murder : पुलिस सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, घर में पत्नी और बेटे के शव मिले! 

Oscar Awards 2023: The Elephant whisperers’ ने रचा इतिहास, ऑस्कर्स में जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड