

विनोद मिल उज्जैन के कर्ज प्रकरणों एकमुश्त निराकरण करने OTS लागू, राज्य शासन ने गठित की समिति
उज्जैन: विनोद मिल उज्जैन के संचालन के लिए लिए गए सभी प्रकार के ऋण प्रकरणों का एकमुश्त निराकरण करने राज्य सरकार OTS लागू कर रही है। इसके लिए प्रमुख सचिव एमएसएमई की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर दी गई है।
इस समिति में एमएसएमई के आयुक्त सदस्य सचिव होंगे और वित्त विभाग, राजस्व विभाग, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभ्पााग, विधि विभाग, ग्राम तथा नगर निवेश विभाग के प्रतिनिधि, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। विषय विशेष विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
ऋण वसूली अभिकरण जबलपुर द्वारा विनोद मिल उज्जैन से संबंधित ऋण प्रकरणों में दिए गए एकमुश्त निराकरण के क्रम में यह समिति बैंक द्वारा प्रस्तुत दावे का परीक्षण कर प्रकरण में अंतिम निराकरण हेतु अपनी अनुशंसा प्रस्तुत करेगी। इस तरह विनो मिल उज्जैन के सभी कर्ज के मामलों में वन टाईम सेटलमेंट के जरिए कर्ज प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।