केंद्र में इस माह 6 वरिष्ठ IAS अधिकारियों में रिटायर होंगे केवल दो, बाकी 4 को मिल चुकी है पोस्ट रिटायरमेंट नियुक्तियां 

791
CG News
Shortage of IAS Officers

केंद्र में इस माह 6 वरिष्ठ IAS अधिकारियों में रिटायर होंगे केवल दो, बाकी 4 को मिल चुकी है पोस्ट रिटायरमेंट नियुक्तियां 

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार में इस अगस्त माह के अंत तक 6 सीनियर IAS अधिकारियों को रिटायर होना है लेकिन रिटायर केवल दो ही अधिकारी हो रहे हैं। शेष चार अधिकारियों को पोस्ट रिटायरमेंट नियुक्तियां मिल चुकी है।

केंद्र में कैबिनेट सेक्रेटरी 1982 बैच के अधिकारी राजीव गोबा और केंद्रीय गृह सचिव 1984 बैच के अजय कुमार भल्ला को पहले ही लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 साल की सेवा वृद्धि मिल चुकी है। अगर सेवा वृद्धि नहीं मिलती तो इन दोनों अधिकारियों को इसी अगस्त माह में रिटायर होना था।

 

केमिकल और पेट्रोकेमिकल मंत्रालय के सचिव 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण बरोका भी इसी माह रिटायर हो रहे हैं। उन्हें पहले से ही NCLAT में सम्मानजनक पद मिल चुका है। बरोका के स्थान पर यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी निवेदिता शुक्ला पदस्थ की जा चुकी है। एक और अधिकारी हैं 1990 बैच के गंजी कमला को भी इसी माह रिटायर होना है लेकिन वे FSSAI के सीईओ के रूप में अगले 1 साल और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करेंगे।

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1988 बैच के अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय के सचिन अल्केश कुमार शर्मा और इसी बैच के सिविल एविएशन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। इन्हें अभी तक तो किसी प्रकार का पोस्ट रिक्वायरमेंट पद नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है कि रिटायरमेंट को शेष बचे दो-तीन दिनों में इन्हें भी कोई पद मिल सकता है।