जोबट में नाबालिग आदिवासी बालिका से दुष्कर्म मामले पर फूटा आक्रोश: हिंदू समाज ने बुलडोजर कार्यवाही की मांग की, प्रशासन को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

180

जोबट में नाबालिग आदिवासी बालिका से दुष्कर्म मामले पर फूटा आक्रोश: हिंदू समाज ने बुलडोजर कार्यवाही की मांग की, प्रशासन को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

– प्रमोद जैन

JOBAT: आलीराजपुर जिले के जोबट में नाबालिग आदिवासी बालिका और उसकी बहन के साथ दुष्कर्म, लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला सामने आने के बाद पूरे नगर में तीव्र आक्रोश फैल गया है। बुधवार को जनजाति विकास मंच के आव्हान पर सकल हिंदू समाज सड़कों पर उतर आया और नगर पूरी तरह बंद रहा। हजारों लोगों की विशाल आक्रोश रैली ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन में आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर नहीं चला तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।

▪️गूंजे जय-जय सियाराम के नारे
▫️सुबह 10 बजे से ही शिवालय प्रांगण पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से हिंदू समाज का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके बाद आक्रोश रैली शिवालय प्रांगण से निकलकर गांधी चौक, अटल चौक, सुभाष मार्ग, लक्ष्मीगंज और श्रीकृष्णा चौपाटी होते हुए बड़े बस स्टैंड से तहसील कार्यालय पहुंची। पूरे मार्ग में जय-जय सियाराम, भारत माता की जय, नारी सम्मान के नारे और ‘दुष्कर्मियों को फांसी दो’ जैसे स्वर गूंजते रहे।

▪️अलर्ट मोड में रहा पुलिस-प्रशासन, अतिरिक्त बल तैनात
▫️नगर बंद और आक्रोश रैली को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। एसडीओपी रविंद्र राठी की अगुवाई में टीआई विजय वास्कले, टीआई नेपाल सिंह चौहान, टीआई राजेश डावर, टीआई आशा बामनिया और मोहन डावर सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। डीआरपी लाइन और आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स भी जोबट में लगाया गया।

▪️SDM को सौंपा ज्ञापन, दो दिन का समय
▫️ नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई आक्रोश रैली
तहसील कार्यालय पहुंची। यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें आरोपियों इमरान, अहमद शेख और अमजद खत्री क्या निवास पर तत्काल बुलडोजर कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि आरोपी अहमद शेख का बेटा रहमत शेख भी ऐसी गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं, यहां तक कि उस पर रासुका की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इसलिए इन पर त्वरित सख्त कार्रवाई जरूरी है। जो अन्य लोगों के लिए सबक बने।

▪️बाहरी क्षेत्रों से आए संदिग्ध परिवारों की जांच की मांग
▫️ज्ञापन में मांग की गई कि पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में बाहर से आए मुस्लिम परिवार जोबट में बस गए हैं जिनके राशन कार्ड और वोटर लिस्ट में नाम संदिग्ध तरीके से जोड़े गए हैं। आरोप है कि इनमें से कई लोग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। मांग की गई कि इनकी विस्तृत जांच कर अवैध पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई हो और फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी तुरंत एक्शन लिया जाए।

▪️प्रदेशभर की नज़रें अगले 48 घंटों पर
▫️जोबट की यह गंभीर घटना अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुकी है। हिंदू समाज के दो दिन के अल्टीमेटम के बाद अगले 48 घंटे प्रशासन के लिए सबसे महत्वपूर्ण होंगे। क्षेत्रभर की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आरोपियों के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई होती है या आंदोलन की अगली कड़ी शुरू होगी।

▪️आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
▫️रैली में जनजाति विकास मंच के जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे, अरविंद डावर, रोशन पचाया, बीजेपी जिलाध्यक्ष मकु परवाल, विशाल रावत, कमरू अजनार, जितेंद्र गुजराती, कादुसिंह डुडवे, राजेंद्र टवली, राजू मुवेल, देवेन्द्र श्रीवास्तव, रघुनंदन शर्मा, सुरपाल अजनार, गोविंदा गुप्ता, भरत माहेश्वरी, मुलेश बघेल, नरेन्द्र मंडलोई, सुनिल खेड़े, सरपंच अरविंद डावर, विजय चौहान, नुरसिह मौर्य, शांतिलाल वाणी, प्रदीप जैन, नितेश अग्रवाल, लल्ला पारिक, योगेन्द्र श्रीवास्तव, संजय वाणी, अमन मंडलोई, तरुण जैन, गुड्डू ठाकुर, दीपक महाजन, गजेन्द्र राठौड, संदीप जैन, मनोज प्रजापत, शुभम श्रीवास्तव, मोहित जैन, विनय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।