Outrage Over Secret Meeting : आबकारी विभाग की गुप्त बैठक में मोबाइल बाहर रखवाने से इंस्पेक्टर को पिता की मौत की सूचना नहीं मिली, कर्मचारियों में नाराजी!

ओवररेट शराब बिक्री पर छापेमारी के बाद दबाव में बुलाई गई बैठक, पारदर्शिता पर सवाल!

751

Outrage Over Secret Meeting : आबकारी विभाग की गुप्त बैठक में मोबाइल बाहर रखवाने से इंस्पेक्टर को पिता की मौत की सूचना नहीं मिली, कर्मचारियों में नाराजी!

Indore : आबकारी कंट्रोल रूम में पिछले दिनों हुई एक बड़ी गुप्त बैठक ने विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए। बैठक के चलते कोठारी मार्केट रोड पर गाडियां खड़ी होने से जाम के हालात बन गए। इस बैठक में अधिकारियों के अलावा ठेकेदारों को भी बुलाया गया था, पर सभी के मोबाइल फोन बाहर रखवा लिए थे। इसका नतीजा ये हुआ कि एक महिला सब इंस्पेक्टर को उनके पिता की तबियत अचानक बिगड़ने की सूचना समय पर नहीं मिली और उनका निधन हो गया।

बताते हैं कि मोबाइल बाहर रखा होने से परिवार का संदेश समय पर इस महिला सब इंस्पेक्टर को नहीं मिल पाया। इस कारण उन्हें समय रहते इलाज नहीं मिला और सब इंस्पेक्टर के पिता का निधन हो गया। इस घटना ने विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। वे अफसरों की हठधर्मी से नाराज हैं। उनका आरोप है कि अधिकारियों को अपने विभाग के कर्मचारियों पर भी भरोसा नहीं है, फिर कर्मचारी कैसे अधिकारियों पर विश्वास करें!

बताया जा रहा है कि भोपाल से आए आबकारी विभाग के उड़नदस्ते की छापामार कार्रवाई को दबाने और मामले को ‘मैनेज’ करने के लिए यह गुप्त बैठक बुलाई गई थी। विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का आरोप है कि बड़े अधिकारी ओवररेट बिक्री से अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे है और दबाव नीचे के कर्मचारियों पर बनाया जाता है।

कथित गुप्त बैठक के दौरान भी मोबाइल बाहर रखने के आदेश से इंस्पेक्टर के पिता के निधन जैसी दुखद घटना हो गई। कर्मचारियों में इस घटना पर भारी विरोध है। बताया जा रहा कि एसी, डीसी, कार्यालय के कर्मचारियों का इस घटना की वजह से आक्रोश है।