राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को अलोकतांत्रिक तरीके से रद्द करने पर आक्रोश

कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में पैदल मार्च निकाला,प्रदर्शन किया!

699

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को अलोकतांत्रिक तरीके से रद्द करने पर आक्रोश

Ratlam। रतलाम जिला शहर कांग्रेस की बैठक संगठन प्रभारी अमिताभ मंडलोई की उपस्थिति में हुई,जिसमें राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को अलोकतांत्रिक तरीके से रद्द करने पर निंदा की गई।अमिताभ मंडलोई ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लड़ाई जमीन से लेकर न्यायालय तक लड़ेंगे और सरकार के आते ही कार्यकर्ताओं पर भाजपा सरकार द्वारा दमन अत्याचार और झूठे मुकदमे और सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाया गया है। जिसकी उचित और शीघ्र जांच कराकर न्याय दिलाने का काम करेंगे।

जिलाध्यक्ष महेन्द्र कटारिया ने कहा कि भाजपा द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी दलों को कुचला जा रहा हैं और केंद्र से लेकर प्रदेश तक संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है, इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मंडलम सेक्टर व बूथ कार्यकर्ताओं की रहेगी।

बैठक को मध्यप्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती यासमीन शेरानी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, जिला युवक अध्यक्ष मयंक जाट, सतीश पुरोहित, रजनीकांत व्यास, वरिष्ठ पार्षद वहीद शेरानी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाय ने सुझाव दिए।

WhatsApp Image 2023 03 25 at 5.29.24 PM 1

बैठक पश्चात कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च के रूप में महू रोड फव्वारे पर जाकर राहुल गांधी के समर्थन में हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद नासिर कुरेशी, फखरुद्दीन मंसूरी, निलोफर खान, कविता महावर, सलीम बागवान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैयद बुसद, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हितेश पेमाल, अमर सिंह शेखावत, सुजीत उपाध्याय, जगदीश अकोदिया, चंद्रप्रकाश पुरोहित, फय्याज मंसूरी, शैलेंद्र सिंह अठाना, नीलेश शर्मा, रामचंद्र धाकड़,विशाल डांगी,साबिर हुसैन,रमेश शर्मा, जीतेन्द्र हाड़ा, जितेंद्र पडियार, आनंदीलाल चौहान,दिलीप शर्मा, सुनील महावर, अभिजीत सुराणा, राहुल दुबे, इकरार चौधरी, मुकेश सोलंकी, ईक्का बैलूत, वीरपाल सिंह, हरविंदर सिंह नांद्रा, देवेंद्र वैराल, युसूफ शाह, पुष्कर गणावा, वीरप्रताप सिंह, प्रदीप राठौड़, राजेश प्रजापत, मनोज खोईवाल, आनंद मिश्रा, मुकेश कोठारी, रशीद अंसारी, अभिषेक सिंह, मनोज शर्मा, मनोज गोटेचा, निरंजन चौहान बच्चन, बच्चा खान, रमेश पोरवाल, विशाल कण्डारे, मुकेश सोलंकी, देवेंद्र गुर्जर, अंजनी पाठक, हेमंत नेका, राकेश आचार्य, अफजल हुसैन, शाकिर खान, संदीप नागर, सोनू व्यास, हिना शेख, मीना जाट, आरिफा कछवाय, तबस्सुम खान, हर्ष खाबिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री मांगीलाल जैन ने किया आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ने माना।