एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिल स्थगित,केवल चालू माह के ही बिल की वसूली

1076

एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिल स्थगित,केवल चालू माह के ही बिल की वसूली

भोपाल
प्रदेश में एक किलोवाट के समस्त घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की राशि की वसूली नहीं होगी। बिलों की जांच के बाद ही स्थगित बिलों के भुगतान पर निर्णय लिया जाएगा निर्णय होने तक बकाया राशि पर सरचार्ज नहीं लगाया जाएगा।
उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी और मध्यप्रदेश पूर्व, मध्य, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर, भोपाल और इंदौर के प्रबंध संचालकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए है।

सभी प्रबंध संचालकों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि एक सितंबर 2023 से इन उपभोक्ताओं के केवल चालू माह के बिलों की ही वसूली की जाएगी। उन्हें चालू माह के ही बिल जारी होंगे। सभी अधिकारियों को कहा गया है कि यदि घरेलू उपभोक्ताओं ने सितंबर के पहले के बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है और बिलों की राशि को लेकर कोई विवाद है, उपयोग से ज्यादा राशि के बिल आ रहे है तो ऐसे सभी न जमा किए गए बिलो की वसूली फिलहाल नहीं होगी। इनमें आवेदन करने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की राशि और खपत का आंकलन करने के लिए परिसर का निरीक्षण किया जाएगा। उपभोक्ता की संतुष्टि के साथ ही बिलों की गणना कर फिर बिलों की वसूली की जाएगी।