SIR के कारण अटक गए 10 हजार से राजस्व संबंधी मामले, अधिकारी-कर्मचारी परेशान, आम जनता को हो रही दिक्कतें

74

SIR के कारण अटक गए 10 हजार से राजस्व संबंधी मामले,
अधिकारी-कर्मचारी परेशान, आम जनता को हो रही दिक्कतें

भोपाल  : भोपाल जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम करीब डेढ़ महीने से जारी है। शुरुआत में इस संबंध में काम ज्यादा होने के कारण पूरे राजस्व अमले को इसमें उतार दिया गया था। लेकिन अब भी जिले के तमाम अफसर/कर्मचारी एसआईआर के काम में व्यस्तताएं बताकर कार्यालयों से गायब हैं। ऐसे में जिले में 10 हजार से ज्यादा राजस्व संबंधी प्रकरण अटके हुए हैं। इनके पूरे नहीं होने से आम जनता परेशान हो रही है और वे अलग-अलग स्थानों पर इसकी शिकायत कर रही है। शिकायत के बाद जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को भी लक्ष्य पूरा करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी के शहरी इलाकों में एसआईआर अपडेट का दबाव होने के कारण तहसीलों में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा संशोधन, ऋण पुस्तिका और अन्य राजस्व संबंधी काम धीमे पड़ गए हैं। इन कार्यों के नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

छोटे-छोटे काम तक रुके, पेशियां काट रहे आवेदक
जिले की सभी तहसीलों हुजूर, बैरागढ़, कोलार, एमपी नगर, टीटी नगर, गोविंदपुरा और बैरसिया में करीब 10 हजार से ज्यादा राजस्व मामले लंबे समय से लंबित हैं। छोटे-छोटे काम तक रुके पड़े हैं। आवेदक अपने काम के लिए बार-बार पेशियां काट रहे हैं। एसआईआर का काम पूरा होने के बाद आरआई (राजस्व निरीक्षक) और पटवारी फील्ड में सक्रिय होकर इन कामों को निपटाएंगे। हर तहसील में लंबित मामलों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।

एक महीने में निपटाएं पेडेंसी
तहसील कार्यालयों में अब रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि आने वाले 30 दिनों में संभवत: अधिक से अधिक मामलों का निराकरण किया जाए। इसके लिए कुछ तहसीलों में अतिरिक्त स्टॉफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। पटवारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और पुराने प्रकरणों को तेजी से जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

अवकाश के दिन करेंगे अतिरिक्त काम, लगेंगे विशेष शिविर
अधिकारियों के अनुसार, एसआईआर अभियान के कारण पिछले तीन महीनों में राजस्व स्टॉफ का अधिकांश समय समग्र आईडी सुधार में ही लगा रहा। इसका असर नियमित राजस्व कार्यों पर पड़ा, जिससे जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। अब स्थिति सामान्य होते ही विभाग ने लंबित कार्यों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की प्लानिंग है। कई तहसीलों में सोमवार से शनिवार तक विशेष कैंप लगाकर जनता की शिकायतें सुनने की कार्ययोजना बना रहे हैं। कई लोग महीनों से सीमांकन व नामांतरण के लिए परेशान हैं। राजस्व विभाग का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ हफ्तों में भोपाल जिले का लंबित भार काफी हद तक कम कर दिया जाए, जिससे जनता को समय पर सेवाएं मिल सकें।