Overloaded Truck Falls on Car : कार पर गिरा ओवरलोड ट्रक, 3 बच्चों के साथ 7 दबे, एक की मौत!

स्कूल की पेरेंट्स मीटिंग में बच्चों सहित गया था परिवार तभी लौटते समय हादसा हुआ!

470

Overloaded Truck Falls on Car : कार पर गिरा ओवरलोड ट्रक, 3 बच्चों के साथ 7 दबे, एक की मौत!

Indore : घटना देवास और इंदौर जिले के बॉर्डर पर कम्पेल में हुए हादसे में एक परिवार के तीन बच्चों सहित सात लोग दब गए। कार पर गिरे मुर्गीदाना से भरे ट्रक में कार सवारों में 6 लोगों को गांव वालों ने बचा लिया। जबकि, एक की मौत हो गई। यह परिवार बच्चों की पैरेंट्स मीटिंग के लिए स्कूल गया था वहां से वापस घर लौट रहा था।

हार्डवेयर व्यापारी उदयनगर (देवास) निवासी सुमित जायसवाल (35) वर्ष वेगनआर से कम्पेल की और जा रहे थे। कार में सुमित की पत्नी पूर्णिमा (32), बेटा व्योमेश (8), बेटी मिताली (12), मां सविता (55), भाभी अंजू (38) पति अनिल जायसवाल और भतीजी काव्या (9) भी थी। वे सभी बच्चों के स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। सुमित की कार पर मुर्गीदाना की बोरियों से ओवरलोड ट्रक पलट गया। हादसे में 3 बच्चों सहित सात परिजन के साथ पूरा परिवार दब गया। देर रात सभी घायलों को इंदौर लाया गया। जहां उपचार के दौरान हार्डवेयर व्यापारी की भाभी अंजू (38) मौत हो गई। वहीं आज सोमवार को कुछ की सर्जरी हो सकती है। कम्पेल पुलिस के मुताबिक मुर्गीदाना की बोरियों से ओवरलोड ट्रक पेडमी, खंडेल होकर डबल चौकी की ओर जा रहा था।