“श्री महाकाल महालोक” का दीदार करने प्रवासी भारतीय पहुंचने लगे उज्जैन

GIS में आने वाले कई नामी उद्योगपति भी पहुंचेंगे श्री महाकाल महालोक

1438

“श्री महाकाल महालोक” का दीदार करने प्रवासी भारतीय पहुंचने लगे उज्जैन

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । विश्वप्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारित परिसर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित “श्री महाकाल महालोक” देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी काफी चर्चित हो रहा है ।

IMG 20230107 WA0023

इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन में भी श्री महाकाल महालोक छाया रहेगा । वही 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया जा रहा है। इन दोनों महते आयोजनों में शामिल होने वाले कई विशिष्ट मेहमानो को “श्री महाकाल माहालोक” का दीदार एवं बाबा महाकाल के दर्शन करने की अभिलाषा है । इंदौर में आयोजित कार्यक्रम की निकटता के चलते कई प्रवासी भारतीयों का उज्जैन पहुंचना शुरू भी हो गया है । जिला सत्कार अधिकारी एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि प्रवासी भारतीय बंधुओं द्वारा बाबा महाकाल के दर्शन करने संबंधित सूचनाएं प्राप्त होने लगी है, कई एनआरआई बंधुओं को महाकाल मंदिर में तय प्रोटोकॉल के अनुसार दर्शन करवाए भी गए हैं, मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप महाकाल मंदिर समिति सदस्यों द्वारा एनआरआई बंधुओं का स्वागत सम्मान किया जा रहा हैं । आज दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे एनआरआई परिवारों ने श्री महाकाल माहालोक को निहारने में भी काफी समय व्यतीत किया, प्रशिक्षित गाईड एवं, विभिन्न प्रतिमाओं पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से उन्हें मिली जानकारियों एवं ई-कार्ट की व्यवस्था को प्रवासी भारतीयों ने सराहा है ।

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा कुछ दिनों पहले ही महाकाल कॉरिडोर फेज 2 के कार्यों के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को श्री महाकाल माहालोक में साफ-सफाई, आगंतुकों से अच्छा व्यवहार, ई-कार्ट सेवा सहित विभिन्न देशों से आ रहे प्रवासी भारतीयों के बारे में जानकारी देते हुए समझाइश दी थी एवं उन्होंने त्रिवेणी संग्रहालय के पास प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष काउंटर लगाने की बात कही एवं सभी व्यवस्थाओं के बेहतर संचालन के निर्देश दिए थे ।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दो दिन बेहद अहम रहने वाले है । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होना प्रस्तावित है, वही कार्यक्रम के समापन सत्र में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मौजूदगी रहेंगी । इस कार्यक्रम में दुनियाभर में रहने वाले भारतीय मूल के मेहमान शामिल हो रहे है । वही कई NRI आयोजन में सम्मिलित होने के लिए इंदौर पहुंचने लगे हैं । वे अयोजन स्थल के नजदीकी शहरों एवं प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कर रहे है ।

IMG 20230107 WA0024

11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) में देश-दुनिया के उद्योगपति, निवेशक और कारोबारी संगठन हिस्सा लेने आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार सरकार का जोर कंफर्म निवेश पर होने से 25 से 45 हजार करोड़ के लिए निवेशक तैयार हो गए हैं। यह निवेश इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर व जबलपुर क्षेत्रों में आने की संभावनाएं बन रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी के आने की भी उम्मीद जताई गई है। वही इस बार दूसरी पीढ़ी के निवेशकों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसे में 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री महाकाल महालोक को निहारने 65 देशों से प्रवासियों एवं उद्योग जगत की नामी हस्तियों के उज्जैन पहुंचने की संभावनाऐं प्रबल मानी जा रही है। प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, यूडीए, पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारियां दुरुस्त की हुई है ।