Overwhelmed With Arrangements : NRI सम्मेलन के इंतजामों से कतर की महिला अभिभूत!
Indore : पिछले दिनों यहां हुए NRI सम्मेलन में आए प्रवासी भारतीयों को न केवल इंदौर की स्वच्छता अच्छी लगी बल्कि इंदौरी स्वाद भी काफी पसंद आया। शनिवार को सोशल मीडिया पर कतर की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में कतर की महिला ने CM और पुलिस कमिश्नर के लिए तारीफों के पुल बांधे।
वायरल वीडियो में कतर की महिला ने CM के साथ इंदौर पुलिस कमिश्नर की खूब तारीफ की। इस महिला का नाम एलिजाबेथ है। उन्होंने कहा कि वह काफी सौभाग्यशाली है कि प्रवासी भारतीय दिवस के लिए उन्हें ये ऑपरच्युनिटी मिली की वह इसे एक्सप्लोर कर सकूं। पूरी यात्रा में हमारे साथ में इंदौर की पुलिस भी शामिल थी। पूरे तीन दिन उनकी कड़ी सुरक्षा सब जगह पाई गई। हमें तो सब जगह पुलिस ही पुलिस दिख रही थी। जो कि सिक्योरिटी और सेफ्टी का बहुत ही अच्छे तरीके से ध्यान दे रही थी। इसलिए मैं सरकार, CM शिवराज सिंह चौहान और पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं और ये चाहती हूं कि इसी तरह से कड़ी सुरक्षा रहे। हमारी सारी यात्रा सफल रही। हम ये चाहते है कि आगे भी हम इसका एक्सप्लोर करे। मैं इंदौर वापस आऊंगी।
कतर की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इंदौर पुलिस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर जारी किया। उल्लेखनीय है कि इंदौर पुलिस ने एनआरआई की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। वहीं पब्लिक प्लेस जैसे 56 दुकान पर तो पुलिस ने सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवानों को तैनात किया था।