Owaisi’s Slogan : सांसद असदुद्दीन ओवैसी को ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाना मुश्किल में डालेगा!

दूसरे देश के प्रति निष्ठा दिखाने पर लिए ओवैसी को अयोग्य घोषित करने की मांग!

859

Owaisi’s Slogan : सांसद असदुद्दीन ओवैसी को ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाना मुश्किल में डालेगा!

New Delhi : संसद सत्र के दूसरे दिन भी कई नवनिर्वाचित सांसदों ने लोकसभा सदस्य पद की शपथ ली। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी। उन्होंने बाकी सांसदों से अलग शपथ के बाद जय भीम, जय मीम और जय फिलिस्तीन के नारे लगाए। उनकी इस हरकत पर कई सांसदों ने आपत्ति दर्ज की। इस बीच एक और बात चर्चा में आ गई कि क्या कोई सांसद किसी अन्य राष्ट्र के प्रति आस्था व्यक्त कर सकता है? संविधान के आर्टिकल 102(D) में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। संविधान के इस आर्टिकल की मानें तो जय फिलिस्तीन का नारा संसद में लगाने पर ओवैसी की लोकसभा सदस्यता भी जा सकती है।

आर्टिकल 102 (D) को जानिए जो औवेसी के लिए खतरा

ओवैसी का सदन के अंदर ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाना उन्हें अब महंगा पड़ सकता है। संविधान के आर्टिकल 102 (D) में इसे लेकर अलग से व्यवस्था है।

लोकसभा सदस्य की सदस्यता जा सकती है अगर …

(क) अगर वह भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के अधीन कोई लाभ का पद धारण करता है, सिवाय इसके कि संसद द्वारा कानून द्वारा घोषित पद को उसके धारक को अयोग्य घोषित नहीं किया जाता है।

(ख) अगर वह अस्वस्थ दिमाग का है और एक सक्षम अदालत द्वारा ऐसा घोषित किया गया है।

(ग) अगर वह दिवालिया है और उसकी संपत्ति का निपटारा नहीं हुआ है।

(घ) अगर वह भारत का नागरिक नहीं है, या उसने स्वेच्छा से किसी विदेशी राज्य की नागरिकता प्राप्त कर ली है, या किसी विदेशी राज्य के प्रति निष्ठा या आस्था की किसी स्वीकृति के अधीन है।

(ङ) अगर वह संसद द्वारा बनाए गए किसी कानून के द्वारा या उसके अधीन ऐसा अयोग्य घोषित किया गया है।

अधिवक्ता ने दर्ज की शिकायत

अधिवक्ता विनीत जिंदल ने भारत के राष्ट्रपति के समक्ष भारत के संविधान के अनुच्छेद 103 के तहत एक शिकायत दर्ज की है। इसमें एक विदेशी राज्य ‘फिलिस्तीन’ के प्रति अपनी निष्ठा या प्रतिबद्धता दिखाने के लिए अनुच्छेद 102 (4) के तहत सांसद असदुद्दीन ओवैसी को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। विनीत जिंदल ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से लिखा कि जो भारत माता की जय बोलने से मना करता है वो देश की संसद में देश के संविधान व देश की अखंडता को बनाए रखने की शपथ लेते हुए ‘जय फिलिस्तीन’ बोलता है। इससे पता चलता है कि ये ओवैसी भारत नहीं दूसरे देश के लिए निष्ठा रखता है। इसकी लोक सभा सदस्यता निरस्त होनी चाहिए।

ओवैसी का बयान सदन की कार्यवाही से डिलीट

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जय भीम बोला, इसके बाद जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलस्तीन का नारा लगाया था। विवाद बढ़ता देख उन्होंने कहा कि मैं भारत के हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा। इसके बाद सभापति ने इसे रिकॉर्ड से हटा दिया।