Pachmarhi Brainstorming Meeting: सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच चिंतन बैठक शुरू

प्राकृतिक वातावरण में बिना किसी आडंबर के हम गंभीर चिंतन करेंगे- CM शिवराज

893

भोपाल: मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की दो दिवसीय चिंतन बैठक आज सुबह पचमढ़ी में वंदे मातरम से शुरू हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि चिंतन बैठक में आप सब का स्वागत है। बिना किसी तामझाम के यह बैठक की जा रही है। कई बार मंत्रियों की बैठक होती है तो ए.सी. टेंट, डोम पता नहीं क्या-क्या व्यवस्था करने की कल्पना होती है।

IMG 20220326 WA0009

लेकिन हमने तय किया है सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में स्थित यह अपनी पचमढ़ी इसके प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बैठकर इस प्राकृतिक वातावरण में बिना किसी आडंबर के हम गंभीर चिंतन करेंगे।

कल शाम तक हमारा चिंतन चलेगा और लगातार हमको सोचना भी है, फैसले भी करने हैं, गहराई से चिंतन होगा और निश्चित तौर पर इस चिंतन मंथन से जो अमृत निकलेगा, उसको हम जनता के बीच बाटेंगे, जनता के कल्याण के लिए, प्रदेश के विकास के लिए इसका उपयोग करेंगे।

 

इसलिए मेरा कहना है कि 2 दिन सारी चिंताएं छोड़ कर खास तौर पर अपनी कॉन्स्टिटुएंसी में क्या हो रहा है, क्षेत्र में क्या हो रहा है, दुनिया में क्या हो रहा है? वह सब ठीक-ठाक हो जाएगा उसकी चिंता ना करें।

 

सीएम शिवराज ने कहा कि हम शरीर मन बुद्धि और आत्मा यही केंद्रित करें, मैं प्रारंभ में यही एक बात कहना चाहता हूं और वह आप गहराई से आत्मसात कर ले।